राजनीति: हरसिमरत कौर बादल ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका, पंजाब सरकार को निशाने पर लिया
अमृतसर, 30 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट से जीत दर्ज करने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका।
बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद बनाने के बाद वह गुरु साहिब का शुक्रिया करने आई हैं। गुरु साहिब के आशिर्वाद से वह चौथी बार संसद पहुंची हैं।
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया जिन्होंने वोट देकर उन्हें लगातार चौथी बार सदन पहुंचाया और पार्टी नेताओं को धन्यवाद किया।
पंजाब में नशे से हो रही युवाओं की मौत पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जहां का मुख्यमंत्री ही रोज पीता हो वहां ऐसा ही होगा।
पंजाब सरकार की ओर से 1,800 करोड़ रुपये का एक और कर्ज लिए जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब की मान सरकार ने राज्य की हालत और खराब कर दी है।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा लोकसभा सीट से करीब 50 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वह 2009 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2024 3:53 PM IST