राजनीति: भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी गुलाम अली खटाना

भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी  गुलाम अली खटाना
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को भारत ने हवा में ही मार गिराया है। इस पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी है।

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को भारत ने हवा में ही मार गिराया है। इस पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी है।

शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध नहीं चाहता और कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा है। लेकिन, जिस तरह से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की जा रही है उसे समझना चाहिए कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को चुना है। अगर पाकिस्तान हमारे यहां दिनदहाड़े निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या करेगा तो उसे अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा। अभी तो ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत है। आगे पाकिस्तान को बहुत से अंजाम भुगतने होंगे।

भारत के डिफेंस सिस्टम के बारे में भाजपा सांसद ने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पुरी दुनिया ने भारत के डिफेंस सिस्टम को देख लिया है। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत पर ड्रोन चलाकर हमला कर रहा है। लेकिन, हमारी वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में भी तबाह कर दिया।

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) से पाकिस्तान को कर्ज दिए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब कोई चारा नहीं है, उसे लोन तो मांगना ही पड़ेगा। वहां की आवाम उनके खिलाफ है। सत्ता में खुद को रखने के लिए आर्मी इस तरह की चीज करती रहती है। पाकिस्तान को मालूम होना चाहिए कि भारत में लोगों द्वारा चुनी गई सरकार है और नरेंद्र मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। पहले भी पुलवामा और उरी हमले का जवाब भारतीय सेना दे चुकी है। आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। उसके बाद बॉर्डर पर थोड़ी शांति हो गई थी, लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। भारतीय सेना बराबर जवाब दे रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story