राजनीति: 'भारत जिंदाबाद' यात्रा निकालेगी आईपीआई रामदास आठवले

पटना, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आईपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पटना में कहा कि उनकी पार्टी अगले 15 दिनों तक 'भारत जिंदाबाद यात्रा' निकालेगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा, "भारत के साथ अगर पाकिस्तान को अच्छे संबंध रखना है तो उसे पीओके को हमारे हवाले करना होगा। आतंकवाद को खत्म करना होगा। भारत सरकार ने ये मुद्दे उठाए हैं। पाकिस्तान को अगर मंजूर है तो वह जल्दी इस पर निर्णय ले।
आठवले ने कहा, "अगर पाकिस्तान निर्णय नहीं लेता तो मेरी पार्टी का मत है कि एक बार पाकिस्तान के साथ आर-पार होना चाहिए और मजबूती से लड़ते हुए उसे सबक सिखाया जाना चाहिए। भारत सरकार को पीओके को अपने कब्जे में लेना चाहिए।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय में ऐसी कार्रवाई की आवश्यकता थी लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में पीओके को लेने का कोई प्रयास नहीं हुआ। मोदी सरकार एक मजबूत सरकार है, पाकिस्तान को हमारी सरकार इशारा दे चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के संबोधन के दौरान कह चुके हैं, पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर बात होगी, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।"
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठाए जा रहे सवाल को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। यह समय सेना और देश के साथ खड़े होने का है।"
आठवले ने कहा, "भाजपा देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। मेरी पार्टी की तरफ से 'भारत जिंदाबाद' यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। हम तिरंगा झंडा हाथ में लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद का नारा लगाएंगे। आतंकवाद खत्म हो का नारा लगाएंगे और पूरे देश को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। आरपीआई की तरफ से अगले 15 दिन तक यह यात्रा निकाली जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2025 3:24 PM IST