अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा: कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास प्राइवेट प्लेन क्रैश, 15 घरों में लगी आग, विमान में सवार सभी लोगों की मौत

कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास प्राइवेट प्लेन क्रैश, 15 घरों में लगी आग, विमान में सवार सभी लोगों की मौत
  • कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास प्राइवेट प्लेन क्रैश
  • प्राइवेट प्लेन क्रैश से 15 घरों में लगी आग
  • विमान में सवार सभी लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिसने रिहायशी इलाके को तबाही में बदल दिया। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। साथ ही, करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। यह हादसा अमेरिकी सेना के सबसे बड़े आवासीय क्षेत्र के पास हुआ।

कोहरे के कारण हुआ हादसा

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएट प्रेस के हवाले से स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के बीच एक छोटा प्राइवेट प्लेन अचानक रिहायशी इलाके में घरों पर जा गिरा। हादसे में करीब 10 घरों में आग लग गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि उस समय घरों में कोई मौजूद नहीं था। अनुमान है कि विमान में 8 से 10 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के बचने की संभावना नहीं है।

पुलिस ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य

हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करवाकर 100 से अधिक लोगों को पास के एक स्कूल में सुरक्षित पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान Cessna 550 के रूप में हुई है, जो मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। हादसे के बाद जेट फ्यूल के रिसाव से आग और तेजी से फैली, जिसे काबू करने में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हैं।

जांच शुरू, FAA और NTSB की टीमें पहुंचीं

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। प्रारंभिक जांच में कोहरे को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा।

इस क्षेत्र में पहले भी हो चुके हैं हादसे

सैन डिएगो का यह इलाका पहले भी विमान हादसों का गवाह रहा है। अक्टूबर 2021 में यहां एक प्लेन क्रैश में पायलट और एक यूपीएस डिलीवरी ड्राइवर की मौत हुई थी, साथ ही कई घर जल गए थे। दिसंबर 2008 में मरीन कॉर्प्स का एक लड़ाकू विमान यूनिवर्सिटी सिटी इलाके में एक घर से टकरा गया था, जिसमें चार लोगों की जान गई थी।

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जांच पूरी होने तक हादसे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Created On :   22 May 2025 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story