बॉलीवुड: राहुल देव ने की छोटे भाई मुकुल देव के निधन की पुष्टि, बताया कहां होगा अंतिम संस्कार
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने छोटे भाई के निधन की पुष्टि करते हुए राहुल देव ने 'इंस्टाग्राम' स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने भाई के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी।
राहुल देव के इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकुल की फोटो नजर आ रही है और साथ में लिखा है, ''हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं। कृपया शाम 5 बजे अंतिम संस्कार में शामिल हों।''
उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित शमशान घाट दयानंद मुक्तिधाम में किया जाएगा।
मुकुल देव 'दस्तक', 'किला', 'वजूद', 'कोहराम इत्तेफाक', 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार', 'आर.. राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया था।
उनके निधन पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक व्यक्त किया। शनिवार को मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुकुल देव की एक फोटो शेयर की और उनके परिवार के लिए दुआ की कि उन्हें यह दुख सहने की हिम्मत मिले।
मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, "मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है। मुकुल मेरे दिल के बहुत करीब थे, जैसे सगे भाई हों। वह एक ऐसे कलाकार थे जिनका प्यार और जोश सबसे अलग था। वह बहुत जल्दी और बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए। मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की ताकत मिले। मुकुल, तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान। जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक के लिए ओम शांति।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 1:45 PM IST