राजनीति: कंगना के बयान पर भाजपा नेता ने कहा- यह उनकी व्‍यक्तिगत राय

कंगना के बयान पर भाजपा नेता ने कहा- यह उनकी व्‍यक्तिगत राय
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने नशे को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है। कंगना का कहना है कि पंजाब की ओर से हिमाचल में नशीला पदार्थ आता है। इस मामले को लेकर जालंधर से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह उनकी अपनी निजी राय है।

जालंधर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने नशे को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है। कंगना का कहना है कि पंजाब की ओर से हिमाचल में नशीला पदार्थ आता है। इस मामले को लेकर जालंधर से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह उनकी अपनी निजी राय है।

उन्होंने कहा कि नशा पूरी दुनिया में फैला है, यह वैश्विक समस्‍या बन गई है। नशे के खिलाफ जारी लड़ाई में सभी को एकसाथ आना होगा। एक-दूसरे के प्रदेश पर आरोप-प्रत्‍यारोप ठीक नहीं है। इल्जाम लगाने की बजाय नशे के खिलाफ लड़ाई में राज्य में आ रही कमियों को मिलकर दूर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सांसद का बयान व्यक्तिगत है। उन्होंने सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की लाइन में रहकर कोई भी बयान देना चाहिए। इससे पहले कंगना द्वारा पंजाब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनको आगाह किया गया था।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी पार्टियों और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए। सांसद होने के नाते कंगना को इस तरह की विवादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

इस मामले को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पंजाब के लोगों को टारगेट करती रहती हैं, लेकिन अब नशे को लेकर कंगना ने पंजाब पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं।

बता दें कि हाल ही में कंगना ने कहा कि हिमाचल में बढ़ रहे नशे को लेकर अगर सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story