राष्ट्रीय: जम्‍मू-कश्‍मीर मनोज सिन्हा ने रामबन-गूल मार्ग पर बेली ब्रिज का किया उद्घाटन

जम्‍मू-कश्‍मीर मनोज सिन्हा ने रामबन-गूल मार्ग पर बेली ब्रिज का किया उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पखवाड़े भर चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' के शुभारंभ के अवसर पर रामबन-गूल रोड पर बेली ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया।

श्रीनगर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पखवाड़े भर चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' के शुभारंभ के अवसर पर रामबन-गूल रोड पर बेली ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पुल को रामबन के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने सेना के बहादुर इंजीनियरों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बेली ब्रिज के निर्माण के लिए अथक परिश्रम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम किया।

उपराज्यपाल ने कहा, "यह पुल रामबन, संगलदान और गूल क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 1.5 लाख लोगों के लिए आशा और जीवन रेखा का प्रतीक है। यह संपर्क को बढ़ावा देगा और जीवन को आसान बनाएगा।

उन्‍होंने कहा कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, आर्थिक कठिनाइयां आई हैं और गूल, संगलदान और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग बाधित हुए हैं। यह बेली ब्रिज भारतीय सेना के समर्पण, विशेषज्ञता और अटूट सेवा का प्रमाण है। भारतीय सेना द्वारा प्रभावित समुदायों को महत्वपूर्ण संपर्क और सहायता प्रदान करने से इस पूरे क्षेत्र में एक नई आशा जगी है।"

उपराज्यपाल ने इस अवसर पर भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुल रामबन, संगलदान, गूल और आसपास के क्षेत्रों के बीच संपर्क बहाल करेगा, जिससे आवश्यक आपूर्ति, चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह पुल इस बात को रेखांकित करता है कि ज़रूरत के समय में, भारतीय सेना हमेशा देश और उसके लोगों के साथ खड़ी रहती है।

इस अवसर पर मेजर जनरल एपीएस बल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) डेल्टा फोर्स, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप के भंडारी, रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान, 11 सेक्टर आरआर के कमांडर ब्रिगेडियर के. अरुण, डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल, सेना, नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story