राष्ट्रीय: भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता के घर एनआईए का छापा
भिलाई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता कलादास डहरिया के घर पर गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा।
डहरिया के घर की एनआईए की टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे तलाशी ली। जांच एजेंसी ने नक्सलियों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर सवाल पूछा और अपने साथ लैपटॉप, पेनड्राइव और मोबाइल फोन लेकर गए।
डहरिया ने बताया, "हम लोगों ने मजदूरों और उनके न्यूनतम वेतन के बारे में राष्ट्रपति और सरकार को चिट्ठी लिखी है। पत्र में बताया कहा गया है कि आजादी के बाद चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की, आज तक मजदूरों को 10 हजार रुपये महीने से ज्यादा वेतन नहीं मिलता है। वहीं, सदन में जो लोग बैठे हैं, उनको लाखों रुपये का वेतन और एक-दो रुपये में चाय मिलती है। यह आखिर कौन सी आजादी है।"
उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने के बाद यह सारी प्रक्रिया शुरू हुई है। एनआईए की तरफ से सवाल पूछा गया है कि कहीं आपकी गतिविधि नक्सलवादी लोगों से या देश विरोधी लोगों से तो प्रेरित नहीं है। मुझसे पूछा कि आपका संपर्क किन-किन लोगों से है? वे मेरा लैपटॉप, पेनड्राइव और मोबाइल फोन ले गए। उन्होंने साढ़े तीन घंटे पूरे घर की तलाशी ली। मुझे 1 अगस्त को रांची एनआईए ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं सांप्रदायिकता का विरोध करता हूं, अगर सांप्रदायिकता का विरोध करना गलत है, तो आप मुझे ले जाइए। जहां पर भी अन्याय होता है, हम आवाज उठाते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 7:04 PM IST