- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीमारी से परेशान बुजुर्ग को लगा...
Mumbai News: बीमारी से परेशान बुजुर्ग को लगा बेटे पर बन गए हैं बोझ, पत्नी की हत्या करके अपनी नसें काटी

- पत्नी की हत्या करके अपनी नसें काटी
- खुदकुशी की कोशिश
- बुजुर्ग को लगा बेटे पर बन गए हैं बोझ
Mumbai News. वसई में रहनेवाले 81 वर्षीय बुजुर्ग गेब्रियल परेरा बीमारी से परेशान थे। उनकी पत्नी की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी। वह बिस्तर पर पड़ी थीं। पीड़ा और इलाज का खर्च परेशान कर रहा था। ऐसे में उन्हें लगने लगा कि वे अपने बेटे पर बोझ बन गए हैं। इस कुंठा में उन्होंने शनिवार को ऐसा कदम उठा लिया जिससे हर सुननेवाले की रूह कांप गई। गेब्रियल ने अपनी पत्नी आर्टिना (74) का गला धारदार हथियार से रेत दिया और उसके बाद अपनी नस काट ली। बेटा जब शाम को घर लौटा तो घर का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर खौफनाक दृश्य था। पुलिस को सूचना दी गई और तत्काल गेब्रियल और आर्टिना को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में आर्टिना दम तोड़ चुकी हैं जबकि गेब्रियल अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में गेब्रियल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण घडीगांवकर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 8.30 बजे की है। दंपती लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में पति को लगने लगा था कि वे अपने बेटे-बहू पर बोझ बन गए हैं। इस शारीरिक पीड़ा और मानसिक तनाव के बीच उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया।
Created On :   8 Sept 2025 9:33 PM IST