- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जीएसटी में कटौती का त्योहारी मौसम...
Mumbai News: जीएसटी में कटौती का त्योहारी मौसम में खरीदारी पर सकारात्मक असर पड़ने की संभावना

- शहरी आबादी 18 फीसदी ज्यादा करेगी खर्च
- ऑनलाइन खरीदारी में 115% के बढ़ोतरी की उम्मीद
- 56 फीसदी लोग बाजार से खरीदारी करने की तैयारी में
- 60 फीसदी परिवार 5 हजार से ज्यादा, 37 फीसदी 20 हजार से ज्यादा खर्च करने की योजना में
Mumbai News. केंद्र सरकार के वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती से बाजार में रौनक आने की उम्मीद है। इस त्योहारी सीजन में जीएसटी दर कटौती का ग्राहकों की खरीदारी में पड़नेवाले प्रभाव को लेकर लोकल सर्कल्स का एक सर्वेक्षण सामने आया है। जिसके अनुसार आगामी त्योहारी सीजन में ज्यादा लोगों के ई-कॉमर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म अपनाने की संभावना है। इस विषय पर संस्था ने ‘हाउ अर्बन इंडियन हाउसहोल्ड्स विल स्पेंड ड्यूरिंग फेस्टिव सीजन 2025’ शीर्षक वाली अध्ययन रिपोर्ट जारी की है। सर्वे के अनुसार शहरी आबादी की ऑनलाइन खरीदारी में 115 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। जबकि 56 प्रतिशत लोग बाजार से खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। इस साल शहरी आबादी पिछले वर्ष की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा खर्च करेगी। सर्वे के अनुसार ऐसा अनुमान है कि सितंबर से नवंबर के दौरान देश के शहरी इलाके में कुल खर्च 2.19 लाख करोड़ रुपए (24.8 अरब डॉलर) तक पहुंच सकता है। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 1.85 लाख करोड़ रुपए था।
ज्यादा खर्च करने के लिए भी तैयार
इस रिपोर्ट में सामने आया कि 60 फीसदी परिवार 5 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करेंगे। 37 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं जो त्योहारी खरीदारी में 20 हजार रुपए से ऊपर खर्च करने की योजना बना रहे हैं। जबकि 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 26 फीसदी था। सर्वे के अनुसार लोग न सिर्फ खरीदारी करेंगे बल्कि ज्यादा खर्च करने के लिए भी तैयार हैं।
ऑनलाइन बनाम ऑफलाइन
पारंपरिक तौर पर त्योहारी खरीदारी का मतलब होता है मॉल, बाजार और स्थानीय दुकानों में भीड़। इस बार भी 56% परिवार इसी खरीदारी को प्राथमिकता देंगे। 28% परिवार ई-कॉमर्स से खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 13% था यानी एक साल में 115% की वृद्धि। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले 68% बेहतर डील्स और ऑफर्स चाहते हैं। 63% सुविधा के कारण घर बैठे खरीदना पसंद करते हैं। 63% ज्यादा विकल्प और प्रोडक्ट रेंज की वजह से ई-कॉमर्स चुनते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स, होम रेनोवेशन और किराना पर सबसे ज्यादा खर्च
इस सीजन में बार 44% परिवार स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा 44% होम रेनोवेशन और 29% इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने वाले हैं। 61% परिवार किराना और गॉरमेट फूड, 57% सजावट व लाइटिंग और 47% ने फैशन व ब्यूटी पर खर्च करने की बात मानी है। उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं में भरोसे का महत्व भी बढ़ गया है। 89% ऑनलाइन खरीदारों ने कहा कि प्रोडक्ट क्वालिटी, प्राइसिंग और आसान रिटर्न/रिफंड उनकी पहली शर्त होगी। लोकल सर्कल्स के संस्थापक सचिन तपारिया के अनुसार 79% परिवार चाहते हैं कि हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स पर ई-कॉमर्स कंपनियां मजबूत और विश्वसनीय रिटर्न-रिफंड सिस्टम उपलब्ध कराएं।
डिजिटल पेमेंट लोगों की पसंद
91% परिवार डिजिटल पेमेंट करेंगे। इनमें 79% सुविधा और 63% सुरक्षा को वजह मानते हैं। 89% ऑनलाइन खरीदार प्रोडक्ट क्वालिटी, कीमत और आसान रिटर्न अथवा रिफंड को सबसे जरूरी मानते हैं। सर्वे में देश के 319 जिलों के 44 हजार शहरी परिवारों से 2 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं। इनमें 61% पुरुष और 39% महिलाएं थीं। 42% प्रतिभागी टियर-1, 26% टियर-2 और 32% टियर-3 व 4 शहरों से थे।
Created On :   8 Sept 2025 10:05 PM IST