Mumbai News: 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामला में शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामला में शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
  • मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा
  • शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

Mumbai News. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक व्यवसाई से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा और राज के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के जारी होने के बाद अब दोनों देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को आशंका है कि आरोपी देश छोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर दोनों के नाम पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। यदि वे विदेश जाने की कोशिश करते हैं, तो इमिग्रेशन अधिकारी उन्हें रोक कर तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे। ईओडब्ल्यू के अनुसार, यह मामला व्यवसाई दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और राज ने उन्हें निवेश का झांसा देकर 60 करोड़ रुपए की ठगी की है। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू इस पूरे मामले में शिल्पा और राज से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों, समझौतों और ट्रांजेक्शनों की गहन जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। राज कुंद्रा इससे पहले भी 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Created On :   5 Sept 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story