Mumbai News: अनंत चतुर्दशी के दिन मुंबई में फिदायीन बम धमाका कराने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर पैंनी नजर

अनंत चतुर्दशी के दिन मुंबई में फिदायीन बम धमाका कराने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर पैंनी नजर
  • 400 किलो आरडीएक्स से अनंत चतुर्दशी के दिन विस्फोट करने की चेतावनी
  • फिदायीन बम धमाके की धमकी

Mumbai News. शहर में बम धमाका कराने की धमकी मिली है। इस बार फिदायीन (आत्मघाती दस्ते) हमले के जरिये बम धमाका कराने की धमकी भेजी गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर यह धमकी वाला मैसेज भेजा गया है। धमकी में दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में मानव बम (फिदायीन) तैनात किए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरी मुंबई हिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस बम धमाके में कुल 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल करने की बात भी कही गई है। इस धमकी के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई है, उसे ट्रेस करने में मुंबई क्राइम ब्रांच जुटी हुई है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह एक हॉक्स कॉल है, लेकिन हम अलर्ट पर हैं।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमकी के मैसेज में आतंकी संगठन का नाम लश्कर-ए-जिहादी बताया गया है। यह दावा भी किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में प्रवेश कर चुके हैं। धमकी में यह भी लिखा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है। इस मैसेज के बाद से मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं।

Created On :   5 Sept 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story