राष्ट्रीय: नोएडा प्राधिकरण का किसानों ने किया घेराव, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

नोएडा, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी और उन्होंने बैरिकेड कर किसानों को प्राधिकरण के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान परिषद के किसानों ने पहले से यह रणनीति तैयार कर ली थी कि वे सोमवार को नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे और उसके बाद पंचायत करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि वो आबादी की जमीन पर बने मकानों को अवैध निर्माण बताकर तोड़ रही है। हाल ही में एक किसान की आबादी के मकान को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान ने प्राधिकरण के एक अधिकारी की ओर से मांगे गए पैसे नहीं दिए। सुखवीर खलीफा ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया था।
किसानों की मांगों में, 10 प्रतिशत आबादी के प्लॉट, 64.7 प्रतिशत की दर से मुआवजा, आबादी जैसी है, वैसी छोड़ी जाए आदि मांगों के साथ उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को कब तक लागू किया जाएगा, शामिल हैं।
वहीं, प्राधिकरण परिसर के अलावा बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इससे पहले भी किसान लगातार प्राधिकरण पर प्रदर्शन करते रहे हैं।
शनिवार को किसानों ने औद्योगिक विकास मंत्री से भी बातचीत की थी। जिसमें उनको मांगों को लेकर आश्वासन मिल चुका है। सुखवीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही भ्रष्ट अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 5:21 PM IST