कांग्रेस के दिल्ली वाले लोग चुनाव के वक्त आते हैं बिहार, उसके बाद हो जाते हैं गायब उपेंद्र कुशवाहा

पटना, 23 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस के दिल्ली वाले लोग बिहार में चुनाव के दौरान आते हैं, उसके बाद गायब हो जाते हैं।
मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने हालांकि यह भी कहा कि इन नेताओं के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जितनी बार दौड़ लगानी है, लगाते रहें। बिहार में एनडीए है और एनडीए रहेगा।
उन्होंने महागठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताते हुए कहा कि जहां स्वार्थ पर गठबंधन होता है, वहां दबाव के खेल चलते रहते हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करते रहे हैं और कांग्रेस यह कहने को तैयार ही नहीं है। इन लोगों के बीच सिर फुटव्वल चल ही रहा है और आगे भी चलता रहेगा।
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारा कर लिया जाएगा। एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है। एनडीए में सब ठीक है।
उन्होंने कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान ही यह बैठक हो रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आज तक यहां क्यों नहीं बैठक हुई थी? चुनाव के मकसद को लेकर यह सब कुछ हो रहा है, लेकिन बिहार के लोग उनके रवैये से अवगत हैं। ऐसे में बिहार में इन नेताओं के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस की नीतियों को बिहार के लोग जानते हैं।
जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसका बड़ा लाभ आम लोगों को मिलेगा। देशभर के लोगों को लाभ ही लाभ है। चीजों के दाम घट गए हैं। दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम घट गए हैं। जीएसटी स्लैब में बदलाव से देश भर के लोगों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है। देश भर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात के लिए दुआएं दे रहे हैं।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 8:05 PM IST