Operation Mahadev: पहलगाम हमले का बदला पूरा! सेना ने मास्टरमाइंड मूसा को किया ढेर, 26 लोगों की मौत का था जिम्मेदार

पहलगाम हमले का बदला पूरा! सेना ने मास्टरमाइंड मूसा को किया ढेर, 26 लोगों की मौत का था जिम्मेदार
  • मारा गया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड
  • TRF के 2 अन्य आतंकी मुठभेड़ में ढेर
  • भारतीय सेना का 'ऑपरेशन महादेव' जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना को 'ऑपरेशन महादेव' के तहत बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला अब जा कर पूरा हो गया है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 22 अप्रैल के हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर हाशिम मूसा मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। इसी के साथ सेना ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के 2 अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि, यह एनकाउंटर सोमवार (28 जुलाई) को हरवाना के लिडवास इलाके में किया गया है। फिलाहल सेना ने इलाके को अच्छे से सील कर दिया है। साथ ही, तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़े -ओबीसी आरक्षण को लेते हुए कांग्रेस ने एमपी विधानसभा के सामने किया जमकर हंगामा, बीजेपी को बताया 'गिरगिट' से भी ज्यादा रंग बदलने वाला

'ऑपरेशन महादेव'

लिडवास के सामान्य क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव पर भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।

आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक, सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान जारी है। सेना ने मुलनार के जंगलों को हर तरफ से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि सेना को आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की और 3 आतंकियों को मार गिराया।

पहलगाम में 26 की मौत

जम्मूक-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटकों को उनके मजहब पूछ कर गोली मार दी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। इसके बाद भारत ने इस कायराना हरकत का बदला लेने की ठान ली। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस हवाई हमले में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए।

आपको बता दें कि, मूसा सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का ही नहीं बल्कि सोनमार्ग टनल हमले का भी जिम्मेदार था। आज भारतीय सेना ने इसी आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है।

Created On :   28 July 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story