Panna News: जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन, 15 दिनों के अंदर निराकरण की मांग आंदोलन की चेतावनी

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन, 15 दिनों के अंदर निराकरण की मांग आंदोलन की चेतावनी
  • जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन
  • राज्यपाल के नाम सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन
  • 15 दिनों के अंदर निराकरण की मांग आंदोलन की चेतावनी

Panna News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में आज 26 जुलाई को गांधी चौक पन्ना में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसी नेता सरकार की नाकामियां गिनाते हुए जमकर दहाड़े। शाम लगभग ०4 बजे तहसीलदार ने पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से खाद की किल्लत से निजात, अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा, स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं से हो रही मनमानी वसूली को रोकने, प्रदूषित पानी की सप्लाई रोकने, फर्जी केस लगाकर प्रताडित करने वालों पर कार्रवाई, अवैध नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री रोकने, जर्जर एवं खस्ताहाल सडक़ों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने सडक़ों की समय पर मरम्मत करवाने।

अमृत-2 योजना अंतर्गत जिले भर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में की गई सीसी रोडों की खुदाई की शीघ्र मरम्मत करवाने, श्री जुगल किशोर मंदिर का तोरण द्वार बार-बार तोडऩे की जांच, समग्र आईडी में नाम नहीं जोडऩे के कारण विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण, विद्यालय के मार्गों का निर्माण व जर्जर विद्यालयों की मरम्मत, श्री जुगल किशोर लोक के नाम पर पुश्तैनी मकान अधिग्रहण कर मुआवजा राशि व जमीन देने, मडला पुल की मरम्मत, नेशनल हाईवे-39 के गढ्ढों एवं जर्जर सडक़ की मरम्मत, जेके सीमेंट में स्थानीय लोगों को रोजगार, जेके सीमेंट के बड़े-बड़े ट्राला से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की भूमि को पक्षपात पूर्ण शासकीय घोषित करने की जांच एवं शासकीय मीटिंग में कांग्रेस पदाधिकारियो को सभी ब्लॉकों में अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने। प्रधानमंत्री आवास के पात्र लोगों को कॉलोनी बनाकर देने। नगर पालिका में नामांतरण एवं भवन मंजूरी की प्रक्रिया को सरल बनाने। हाउसिंग बोर्ड के भूखंड आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग उठाई गई है। 15 दिवस के अंदर उक्त संपूर्ण मांगों का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, जिला सह प्रभारी भूपेंद्र राहुल, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, गुनौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। झमाझम बारिश के बीच दोपहर से लेकर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा।

Created On :   27 July 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story