BMC चुनाव 2025: महायुति से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में अजित पवार! डिप्टी CM के बयान से सियासी हलचल तेज, कहा - 'हालात को देखकर...'

महायुति से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में अजित पवार! डिप्टी CM के बयान से सियासी हलचल तेज, कहा - हालात को देखकर...
  • महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासत तेज
  • डिप्टी CM के बयान से सियासी हलचल तेज
  • पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार के बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, उन्होंने महायुति के साथ बीएमसी चुनाव लड़ने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। अजित पवार ने महायुति के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि आगामी नगर पालिका चुनावों में हालात और मांग को देखते हुए इस पर फैसला लेंगे।

महायुति से अलग चुनाव लड़ने पर बोले अजित पवार

पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "हमने विधानसभा और लोकसभा चुनाव महायुति के साथ में रहकर लड़ा था, लेकिन आगामी नगर पालिका चुनावों के लिए हम हालात और मांग को देखकर निर्णय लेंगे।"

वहीं, महायुति के सहयोगी दलों में शामिल बीजेपी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता एकसाथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। पिछले महीने अगस्त में महाराष्ट्र से बीजेपी नेता संजय उपाध्याय ने दावा किया था कि बीएमसी में महापौर महायुति का होगा।

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा था, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में बीजेपी, महायुति गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन की ताकत और रणनीति के दम पर बीएमसी में महापौर का पद महायुति के पास आएगा।''

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी पिछले महीने दावा किया था कि महायुति में शामिल पार्टियां साथ मिलकर लोकल बॉडी का चुनाव लड़ेगी। शिंदे ने इस चुनाव में जीत का भी भरोसा जताया था। बहरहला बीएमसी चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इस पर न सिर्फ मुंबई बल्कि देश की नजरें टिकी हुई हैं।

Created On :   21 Sept 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story