बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी -कांग्रेस हताशा और निराशा में दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान ,विपक्ष की रैलियों पर एनडीए नेताओं ने किया हमला

आरजेडी -कांग्रेस हताशा और निराशा में दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान ,विपक्ष की रैलियों पर एनडीए नेताओं ने किया हमला
  • आरजेडी -कांग्रेस हताशा और निराशा में बयान दे रहे हैं- ओपी राजभर
  • अभद्र भाषा का इस्तेमाल बहुत बड़ी गलती, बिहार की अस्मिता का अपमान किया-गिरिराज सिंह
  • व्यक्तिगत हमले कर कांग्रेस -आरेजडी ओछी राजनीति कर रहे हैं- दानिश आज़ाद अंसारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। चुनाव से पहले बिहार में रैलियों, यात्रा और बयानबाजी के साथ साथ आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पक्ष-विपक्ष के गठबंधन में शामिल सदस्य एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर बयानों की गूंज साफ सुनाई दे रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने आरजेडी -कांग्रेस पर कहा,आरजेडी -कांग्रेस हताशा और निराशा में ऐसे बयान दे रहे हैं। कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने का नष्ट तो नहीं किया। इनके बयान केवल देश को नीचा दिखाने की होता है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में आरजेडी की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा तेजस्वी यादव के मंच से ऐसा होना मुझे अजीब नहीं लगा क्योंकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कोई अंतर नहीं है। प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है, बिहार की अस्मिता का अपमान किया है और 2005 की लालू यादव की सरकार को दर्शाया कि अगर गलती से इस बार इनकी सरकार बनी तो यही होगा। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना बिहार की जनता उन्हें इसकी सजा जरूर देगी।

उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, "यह बेहद दुखद और अफसोसजनक है कि कांग्रेस पार्टी और राजद ने राजनीति के चक्कर में अपने आंखों पर इस तरह पट्टी बांध ली है कि वे अब व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। वे समझ गए हैं कि बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, इसलिए वे मंचों से प्रधानमंत्री मोदी के निजी जीवन पर टिप्पणी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस और राजद कितनी ओछी राजनीति कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "कांग्रेस नेतृत्व ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी अच्छा काम करेंगे, वो उसका विरोध करेंगे। देश में जो भी अच्छा काम हो रहा है, GDP बढ़ रही है, देश आर्थिक शक्ति बन रहा है, प्रधानमंत्री मोदी विदेश नीति में भी सफल हो रहे हैं, उनकी बिना वजह आलोचना करना, भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना, प्रधानमंत्री के पद का अपमान करने का काम जो कांग्रेस कर रही है वह ठीक नहीं है, राहुल गांधी पास कुछ भी नहीं है

Created On :   21 Sept 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story