राष्ट्र विरोधी बम: 'कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जिसने चोरी करने...' बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने राहुल गांधी के हाईड्रोजन बम बयान पर कसा तंज

- बीजेपी और चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप
- दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की बहू ने राहुल गांधी पर कसा तंज
- राहुल हमारी पार्टी के ऊपर लगाते हैं इल्जाम
डिजिटल नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाईड्रोजन बम वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वह वोट चोरी करने वालों को बचा रही है। उधर, बीजेपी राहुल गांधी के इस बयान का लगातार खंडन कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता के इस बयान पर हाल ही में दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अपर्णा ने कहा कि इस तरीके की बात बोलना मुझे नहीं लगता कि उन्हें शोभा देता है। दूसरी बात ये है कि वो कोई ओपेनहाइमर नहीं हैं, जिन्होंने बम बनाना सीखा है। हालांकि, उनके पास राष्ट्र विरोधी बम जरूर होगा। क्योंकि वो ऐसी पार्टी से आते हैं, जिसका जो जेनेसिस हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है। उन्होंने अभी तक सिवाय राष्ट्र विरोध के कुछ नहीं किया है।
राहुल पर अपर्णा यादव का बयान
अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल हमारी पार्टी के ऊपर जो इल्जाम लगाते हैं, वो सारे बेबुनियाद हैं। वह आए दिन बेतुके बयान देते रहते हैं। फिलहाल वह चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं, जो इस देश में चुनावों को करवा करके पूरी डेमोक्रेसी को थामे हुए है। उस पर सवाल उठाना अपने देश पर सवाल उठाने के बराबर है।
अपर्णा ने कांग्रेस के बयानों पर जताई आपत्ति
अपर्णा का कहना है, "मुझे तो समझ में ही नहीं आता कि वो राजनीति में हैं भी या नही। क्यों अभी तक यह नहीं सीख पाए हैं कि उन्हें कैसे बायन देने चाहिए। वोट चोरी के मामले में उन्होंने जो बोला है वह पूरी तरह बेबुनियाद है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जिसने चोरी करने के सिवाय कोई काम नही किया है। आप सारे कारण गूगल से पूछ लीजिए, अपर्णा यादव से मत पूछिए। आप किसी भाजपा नेता से भी मत पूछिए । आप किसी कार्यकर्ता से पूछने की जरूरत नहीं है। आप गूगल से बस इतना पूछ लीजिए कि कांग्रेस ने कितने तरीके के कांड किए हैं। गूगल तो आपको चोरी की पूरी जानकीरी देगा।"
Created On :   20 Sept 2025 10:11 PM IST