Bihar Politics: तेजस्वी यादव की रैली में पीएम मोदी की मां को एक बार फिर दी गाली, बीजेपी ने लगाए ये आरोप, राजद ने किया पलटवार

- राजद के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को दी गाली
- तेजस्वी यादव के आदेश पर कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई
- लालू प्रसाद का परिवार लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने यात्रा की। बीजेपी ने इस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें तेजस्वी यादव की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गई हैं। भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय, बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान सहित कई बीजेपी के नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को महुआ विधानसभा में राजद ने आम सभा में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
लखेंद्र पासवान ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव के आदेश पर और महुआ विधायक के इसारे करने के बाद RJD के गुंडा कार्यकर्ताओं ने देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी को आज दर्जनों बार गाली दिया। मैं जिला प्रशासन वैशाली से निवेदन करता हूं कि देश के हर माताओं के मान सम्मान के रक्षा के लिए ऐसे अपद्रवी RJD के गुंडा कार्यकर्ताओं को चिंहित कर करवाईं करें।"
भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है और कहा, "लालू प्रसाद का परिवार लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय हो चुका है। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। साफ है कि लालू प्रसाद का परिवार प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिलवा रहा है।"
बिहार बीजेपी ने क्या कहा?
बिहार बीजेपी के अधिकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया, "गालीबाज आरजेडी - तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना। तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे। राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है- "माई-बहिन को गाली दो" गालीबाजी जारी है इनकी। इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुका है। मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है। हर गाली का हिसाब करेगी बिहार की माताएं-बहने।"
बीजेपी सोशल मीडिया प्रमुख ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने इस मामले में बताया, "आज फिर पातेपुर विधानसभा में राजद की जनसभा में प्रधानमंत्री जी की माताजी के लिए अत्यंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे लेकिन, उन्होंने अपने समर्थकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। पहले बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से वीभत्स वीडियो जारी किया और अब राजद ने प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माताजी को गाली दिलवाई। यही है विपक्ष की राजनीति—न सभ्यता, न संस्कार।"
राजद विधायक ने बीजेपी के इस बयान का किया पलटवार
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और महुआ सीट से विधायक मुकेश रौशन ने बीजेपी के लगाए गए आरोप पर कहा, "आदरणीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज महुआ में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जो भाषण दे रहे हैं। वो मेरे फेसबुक पेज पर है सुन सकते हैं। उसमें किसी भी कार्यकर्ता या कोई आदमी माननीय प्रधानमंत्री जी को गाली गलौज नहीं किया है। भाजपा के लोग जो वीडियो डाल रहे हैं उसमें आदरणीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के भाषण का आवाज भी नहीं है। ये वीडियो में ऑडियो तोड़-मरोड़ कर बदनाम करने की साजिश रची गई है।"
Created On :   21 Sept 2025 1:24 AM IST