महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का अकाउंट हुआ हैक

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट हुआ हैक
  • एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक
  • अकाउंट पर दिखी पाकिस्तान और तुर्किये के झंडों की तस्वीरें
  • 30 से 45 मिनट की मेहनत के बाद अकाउंट वापस हासिल हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट रविवार को हैक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्किये के झंडों की तस्वीरें और लाइव स्ट्रीमिंग भी पोस्ट की। इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई। लगभग 30 से 45 मिनट की मेहनत के बाद उनका अकाउंट वापस हासिल कर लिया गया। खबर में अपडेट जारी है।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऑफिस ने जानकारी दी कि तकनीकी टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए अकाउंट को रिकवर कर लिया। अब शिंदे का एक्स अकाउंट पूरी तरह से बहाल हो गया है। साथ ही ये पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहा है। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी हैकर्स ने किसी राजनेता के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया हो, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में दिन -प्रतिदन हैकिंग और साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे है।

सरकार समय-समय पर साइबर हमलों और हैकिंग से बचने के लिए अलर्ट जारी करती है। यूजर्स को एडवाइज दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें, डिटिजल वॉलेट की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का यूज करें। इसके उपरांत भी अगर कोई फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

Created On :   21 Sept 2025 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story