महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: उद्धव ठाकरे ने EVM को लेकर किया बड़ा दावा, कहा - 'BJP के एक नेता ने मुझे बताया था कि EVM कैसे हैक होती है'

उद्धव ठाकरे ने EVM को लेकर किया बड़ा दावा, कहा - BJP के एक नेता ने मुझे बताया था कि EVM कैसे हैक होती है
  • दिल्ली में विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
  • उद्धव ठाकरे ने EVM को लेकर किया बड़ा दावा
  • बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने सोमवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जब हम बीजेपी के साथ गठबंधन में थे तो बीजेपी के ही एक नेता ने मुझे बताया था कि EVM कैसे हैक होती है। उन्होंने कहा कि अब वे नेता नहीं हैं, लेकिन बीजेपी में ही हैं। हालांकि, उन्होंने उस नेता का नाम नहीं बताया।

उद्धव ठाकरे ने ईवीएम को लेकर किया बड़ा दावा

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) के विरोध प्रदर्शन के बाद उद्धव ठाकरे मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, "दोपहर में पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना का आंदोलन हुआ। भ्रष्ट नेताओं से जवाब मांगने के लिए जनता सड़कों पर उतरी। हमने सारे सबूत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दिए। लेकिन कोई भी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। सरकार की अक्षमता है।"

दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "जवाब मांगने के लिए जब वे जा रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोकतंत्र पर धब्बा है, सरकार ने आज कलंक लगाया है।"

चुनाव आयोग पर भीमहा साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार में भी मतदाताओं के नाम काटे गए। अब सुप्रीम कोर्ट को भी चुनाव आयोग नाम देने को तैयार नहीं है। क्या चुनाव आयोग के आयुक्त सुप्रीम कोर्ट से भी बड़े हैं? अब सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है, यह हम देखेंगे।"

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि वोटों की चोरी बीजेपी ने की है, जो अब उजागर हो रही है। अब मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वे अपनी पहचान दिखाएं। यह एक तरह से डकैती है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। उनके पाप पर पर्दा डालने का काम उनके पार्टी प्रमुख ने उन्हें सौंपा है।

Created On :   11 Aug 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story