बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आज थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, इसी के साथ शांत हो जाएगा बिहार का चुनावी शोरगुल

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चुनावी प्रचार आज शाम छह बजे के बाद पूरी तरह थम जाएगा। आज शाम को दूसरे चरण का चुनावी शोर थम जाएगा, इसी के साथ बिहार चुनाव का चुनावी शोरगुल शांत हो जाएगा। फिर सिर्फ दूसरे चरण की वोटिंग और नतीजे का इंतजार रहेगा। दो मुख्य गठबंधन, बीजेपी और जेडीयू के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए और आरजेडी व कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन, मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील कर रहे हैं। ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर अंतिम दौर में चल रहा है। दूसरे चरण के लिए प्रचार रविवार शाम छह बजे तक समाप्त हो जाएगा। तमाम दलों के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं। आज चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ, अब सभी नेताओं की निगाहें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार के वोटर्स 20 जिलों की 122 सीटों के चुनावी मैदान में उतरें 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 6 नवंबर को हुए पहले चरण में करीब 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें समस्तीपुर में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, राजधानी पटना में सबसे कम 59.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
आपतो बता दें बिहार में दो चरणों में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही। पहले चरण का चुनावी शोर 4 नवंबर को थम गया था,
Created On :   9 Nov 2025 9:45 AM IST












