Bihar Assembly Elections: बिहार के समस्तीपुर में सड़क पर भिखरी मिलीं VVPAT पर्चियां, मचा हड़कंप, RJD ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। इस बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सूबे की सियासत गरमा गई है। दरअसल, सरायरंजन के केएसआर कॉलेज के पास रोड पर बड़ी संख्या में ईवीएम (वोटिंग मशीन) से निकलने वाली VVPAT पर्चियां बिखरी हुई मिलीं। आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली. कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?'
वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उसके खिलाफ एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसके साथ ही समस्तीपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग ने कही ये बात
इस मामले पर चुनाव आयोग ने कहा कि मिलीं VVPAT पर्चियां मॉक पोल के दौरान उपयोग की गई थीं। उनके निस्तारण में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने लापरवाही बरती। आयोग की ओर से कहा गया कि इस घटना से वास्तविक मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में इसी चरण में वोटिंग हुई थी। जो वास्तविक पोलिंग बूथ होता है उसमें वोटिंग से पहले एक मॉक पोल होता है, जिससे कि ईवीएम और वीवीपैट अच्छे से काम कर रहा है या नहीं ये देखा जा सके और चुनाव कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा सके।
Created On :   8 Nov 2025 7:33 PM IST













