- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मंचर नगरपंचायत की साढ़े तेरह एकड़...
Pune News: मंचर नगरपंचायत की साढ़े तेरह एकड़ जमीन पर विवाद

भास्कर न्यूज, मंचर। मंचर नगर पंचायत की मालकियत वाली साढ़े तेरह एकड़ ज़मीन को निघोटवाड़ी ग्राम पंचायत के नाम किए जाने का आरोप जलापूर्ति समिति के अध्यक्ष वसंतराव बाणखेले और एड. अमर कराले ने लगाया है।
निघोटवाड़ी गांव में कुल 5 हेक्टेयर 52 गुंठा (साढ़े तेरह एकड़ बारह गुंठा) जमीन मंचर नगर पंचायत के कब्जेदार के रूप में दर्ज थी। मंचर नगर पंचायत ने इस जमीन पर 'माझी वसुंधरा' योजना के तहत गार्डन प्रोजेक्ट स्थापित किया है और विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए हैं। इस पर मंचर नगर पंचायत और सीआरएस के तहत लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। इसी प्रोजेक्ट के कारण 'माझी वसुंधरा' के तहत मंचर नगर पंचायत को करोड़ों रुपए के पुरस्कार भी मिले हैं।
विवाद की जड़:
आरोप है कि आंबेगांव के तहसीलदार ने निघोटवाड़ी ग्राम पंचायत की मांग पर अब यह जमीन निघोटवाड़ी ग्राम पंचायत के कब्जेदार के रूप में दर्ज कर दी है। एड. अमर कराले ने बताया कि वे इस मामले के सभी दस्तावेज़ों की जांच करके मंचर उप-विभागीय अधिकारी के पास अपील दायर करेंगे।
मंचर प्रांत अधिकारी के पास अपील करके जमीन का 7/12 मंचर नगर पंचायत के नाम पर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-गोविंद जाधव, मुख्याधिकारी, मंचर नगर पंचायत
1990 में मंचर ग्राम पंचायत से निघोटवाड़ी-शेवालवाड़ी स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनी थी। उस समय ग्राम पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया गया था। सर्वे नंबर 152 पहले मंचर के नाम पर जैसा का तैसा रहा। जब मंचर नगर पंचायत की अधिसूचना तैयार हुई, तब यह सर्वे नंबर उसमें शामिल नहीं था। यह बात ध्यान में लाए जाने के बाद, सर्वे नंबर 152 निघोटवाड़ी ग्राम पंचायत को हस्तांतरित हो गया है।
-सरपंच नवनाथ निघोट, निघोटवाड़ी
Created On :   8 Nov 2025 2:46 PM IST












