- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 'पुलिसवाला' बनकर ठगने वाला गिरफ्तार
Pune City News: 'पुलिसवाला' बनकर ठगने वाला गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, भिगवण। सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें ठगने वाले शातिर अपराधी को भिगवण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 3 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणेश शिवाजी कारंडे (43, श्रीपुर, तहसील मालशिरस, जिला सोलापुर) है। उसे कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी गणेश कारंडे अपना असली नाम बदलकर 'संग्राम पाटिल' और 'पृथ्वीराज पाटिल' जैसे फर्जी नामों से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर झूठे अकाउंट बनाता था। जांच में खुलासा हुआ है कि वह पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें इस्तेमाल करके खुद को पुलिसवाला बताता था और महिलाओं का विश्वास जीतकर उन्हें धोखा देता था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
भिगवण पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फेसबुक के जरिए एक महिला से पहचान बढ़ाई और उसे ब्यूटी पार्लर के लिए 6 लाख रुपए का लोन दिलाने का लालच दिया। इसके बाद, उसने पीड़िता को यह कहकर मदनवाड़ी (तहसील इंदापुर) के एक लॉज में बुलाया कि उसे साली के रूप में हस्ताक्षर करना होगा। वहां उसने पीड़िता को धमकाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उसने महिला के सोने के गहने, 6,000 रुपए नकद और मोबाइल, कुल मिलाकर 73 हजार रुपए का माल चुरा लिया।
तकनीकी जांच के आधार पर, पुलिस को आरोपी के अकलूज इलाके में होने की सूचना मिली, जिसके बाद जाल बिछाकर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम गणेश कारंडे बताया। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई वस्तुएं और 3 लाख रुपए का चोरी का माल जब्त किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई जगहों पर इसी तरह के अपराध दर्ज हैं।
Created On :   8 Nov 2025 3:45 PM IST












