Pune City News: पति ने ‘दृश्यम’ स्टाइल में पत्नी की हत्या कर शव जलाकर राख बहाई

पति ने ‘दृश्यम’ स्टाइल में पत्नी की हत्या कर शव जलाकर राख बहाई
  • वारजे मालवाडी पुलिस ने खोला राज
  • तकनीकी जांच से पकड़ा गया आरोपी पति

भास्कर न्यूज, पुणे। वारजे मालवाडी इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते ‘फिल्मी अंदाज’ में उसकी हत्या कर दी। हत्या को इतनी योजना बनाकर अंजाम दिया गया कि किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी जैसी लगती है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी समीर पंजाबराव जाधव (42) ने 26 अक्टूबर को अपनी पत्नी अंजली (38) को घूमने के बहाने घर से बाहर बुलाया और सुनियोजित तरीके से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पहले से तैयार एक लोहे की भट्टी में डालकर पेट्रोल उड़ेलकर जला दिया और राख पास की नदी में बहा दी।

हत्या के बाद समीर ने वारजे मालवाडी पुलिस थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सूक्ष्म जांच और तकनीकी विश्लेषण ने उसकी चालाकी का पर्दाफाश कर दिया।

डीसीपी संभाजी कदम ने बताया कि आरोपी ने पहले पत्नी की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बयान भी कई बार बदले, जिससे पुलिस को शक हुआ। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईगडे, उपनिरीक्षक नितीन गायकवाड और संजय नरले ने केस राजगड पुलिस को ट्रांसफर होने के बावजूद जांच जारी रखी। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की कहानी झूठी साबित हुई।

कड़ी पूछताछ में समीर ने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे पत्नी पर शक था कि उसका सतेज पाटील नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध है। इसी शक के चलते दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहे। लेकिन जांच में सामने आया कि वास्तव में समीर का ही किसी दूसरी महिला से अफेयर था, और पत्नी उसके रास्ते की बाधा बन रही थी।

समीर ने हत्या की पूरी योजना एक महीने पहले बना ली थी। उसने गोगलवाडी फाटा, शिंदेवाडी इलाके में 18 हजार रुपये महीने किराए पर एक गोदाम लिया, वहां लोहे की भट्टी तैयार की और लकड़ी जमा की। हत्या के दिन वह पत्नी को घुमाने के बहाने कार में ले गया, और लौटते समय उसी गोदाम में उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए भट्टी को स्क्रैप में बेच दिया और राख नदी में बहा दी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कुछ दिन पहले हैदराबाद गया था और वहां से अपने दोस्त के मोबाइल से 'आई लव यू' का मैसेज भेजा, ताकि पत्नी से झगड़ा करने का बहाना मिले।

डीसीपी कदम ने बताया कि आरोपी की योजना बेहद सोची-समझी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच के चलते वह अधिक दिन तक सच छिपा नहीं सका। पुलिस ने आरोपी समीर जाधव को गिरफ्तार कर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Created On :   8 Nov 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story