- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आईटी इंजीनियर से 14 करोड़ की ठगी...
Pune City News: आईटी इंजीनियर से 14 करोड़ की ठगी मामले में तीन आरोपी नासिक से गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। कोथरूड इलाके में एक आईटी इंजीनियर दंपति से दैवी शक्तियों का भय दिखाकर 14 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नासिक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में तथाकथित महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
इस मामले में पुलिस ने कोथरुड निवासी वेदिका कुणाल पंढरपूरकर, कुणाल वैजनाथ पंढरपूरकर और नाशिक के रहनेवाले दीपक जनार्दन खडके को गिरफ्तार किया हैं। इसके अलावा वेदिका की मां और भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायत दीपक पुंडलिकराव डोलस नामक कंप्यूटर इंजीनियर ने कोथरूड पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इसके अलावा वेदिका की मां और भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायत दीपक पुंडलिकराव डोलस नामक कंप्यूटर इंजीनियर ने कोथरूड पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता दीपक डोलस मूल रूप से पुणे के रहने वाले हैं और इंग्लैंड में एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे। उनकी एक बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इलाज के लिए वे साल 2010 में भारत लौटे और कोथरूड में रहने लगे। इसी दौरान वे एक भजन मंडल में जाते थे, जहां उनकी पहचान आरोपी दीपक खडके से हुई।
खडके ने उन्हें वेदिका पंढरपूरकर नाम की महिला से मिलवाया और बताया कि वेदिका बाबा की बेटी है, जिसके अंदर दैवी शक्तियां आती हैं। उसने दावा किया कि वह सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है और उनकी बेटियों की बीमारियां भी ठीक कर देगी।
धीरे-धीरे वेदिका ने दंपति का विश्वास जीत लिया और उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी हासिल की। उसने कहा कि आपकी बेटियों की बीमारी आपकी संपत्ति की वजह से है, जब तक आप अपनी संपत्ति नहीं बेचेंगे, तब तक वे ठीक नहीं होंगी। साथ ही उसने यह डर भी दिखाया कि अगर वे पैसे घर पर रखेंगे तो परिवार में किसी की मृत्यु हो जाएगी।
उसकी बातों में आकर दंपति ने इंग्लैंड का घर, कोकण और सासवड की जमीनें बेच दीं और करीब 13 करोड़ 20 लाख रुपए वेदिका के खाते में जमा कर दिए। लेकिन तीन साल गुजरने के बाद भी बेटियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
दंपति ने सीधे पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी, जिसके आधार पर कोथरूड पुलिस ने मामला दर्ज किया। फरार चल रहे वेदिका, उसके पति कुणाल और दीपक खडके को नाशिक इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अनिल माने कर रहे हैं।
Created On :   8 Nov 2025 5:49 PM IST












