बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'पीएम अब सिर्फ आरजेडी का डर दिखाकर ...', प्रशांत किशोर ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल जोर-शोर के साथ एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी दे रहे हैं। इस बीच जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के चुनाव का असली एक्स फैक्टर महिला नहीं, बल्कि युवा और प्रवासी मजदूर हैं।
प्रशांत किशोर ने वोट चोरी के मुद्दे पर कही ये बात
प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग गलत समझ रहे हैं कि वोट चोरी या धांधली इस चुनाव में कोई बड़ा मुद्दा है। उनके मुताबिक बिहार में वोट चोरी जैसी कोई बात नहीं है। जनता को इस मसले से कोई लेना-देना नहीं है। असली मुद्दा ये है कि वोट चोरी की बात करके बिहार के लोगों का ध्यान असली सवालों से हटाया जा रहा है। जनता को इस बहाने हाईजैक किया जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार चुनाव में युवाओं और प्रवासी मजदूरों का रोल निर्णायक रहेगा। उन्होंने कहा कि लाखों प्रवासी मजदूर अपने खर्चे पर सिर्फ वोट डालने के लिए बिहार लौट रहे हैं।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
प्रशांत किशोर के अनुसार, "पहले बीजेपी ने प्लान बनाया था कि ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा ताकि वोटिंग बढ़े, लेकिन जब उन्हें रिपोर्ट मिली कि ये मजदूर एनडीए को वोट नहीं कर रहे, तो ट्रेनें ही नहीं चलाई गईं।"
इस दौरान प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अब जनता को बताने के लिए कुछ नया नहीं है। पीएम अब सिर्फ आरजेडी का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं। डर दिखाने की राजनीति अब नहीं चलेगी। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वो बदलाव तय है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को अब कोई भी वोट चोरी या डर दिखाकर बेवकूफ नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि लोग अब समझ चुके हैं कि किसने बिहार को आगे बढ़ाया और किसने रोक दिया। इस बार जनता का मूड साफ है। बिहार बदलेगा और ये बदलाव रुकने वाला नहीं है।
Created On :   8 Nov 2025 6:00 PM IST












