उपचुनाव 2024: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बड़ी जीत, गहलोत ने कहा बीजेपी के अभिमान की हार

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बड़ी जीत, गहलोत ने कहा बीजेपी के अभिमान की हार
  • उपचुनाव में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार
  • दस दिन पहले ही ली थी मंत्री पद की शपथ
  • कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कून्नर को मिली जीत

डिजिटल डेस्क,जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। आज आए नतीजे में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने सुरेंद्र पाल टीटी को 12 हजार मतों से मात दी है। बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं। जिन्हें हाल ही में उपचुनाव से पहले भजन लाला सरकार में मंत्री बनाया गया था।

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर बधाई दी। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है

उपचुनाव की वजह

आपको बता दें कि पिछले महीने चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। जिसकी वजह से वोटिंग को स्थगित करना पड़ा था। श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर सीट पर शुक्रवार को 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह, वहीं बीजेपी ने सुरेंद्र पाल टीटी को उम्मीदवार घोषित किया था। टीटी 12,570 मतोंं से चुनाव हार चुके हैं। सिख समाज से नाता रखने वाले टीटी ने 30 दिसंबर को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। इससे पहले 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी ने 115 और कांग्रेस ने 69 सीटें जीती थीं।

Created On :   8 Jan 2024 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story