राजस्थान कैबिनेट विभाग बंटवारा: सीएम भजनलाल के पास गृह समेत 8 विभाग, दिया कुमारी को मिला वित्त, जानें किसे मिली कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

सीएम भजनलाल के पास गृह समेत 8 विभाग, दिया कुमारी को मिला वित्त, जानें किसे मिली कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
  • सीएम के पास 8 विभाग
  • दिया कुमारी को 6 और डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को 4 विभाग
  • राज्यवर्धन राठौड को खेल विभाग

डिजिटल डेस्क, जयपुर। मंत्रियों की शपथ के 6 दिन बाद राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम ने विभाग के बंटवारे का प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा, जिसे राज्यपाल की ओर से मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री भजन लाल ने अपने पास गृह समेत 8 विभाग रखे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को 6 और प्रेमचंद बैरवा को 4 विभाग दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने पास 8 विभाग रखे हैं। वह गृह मंत्रालय के साथ कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को 6 विभाग सौंपे गए हैं। वह वित्त विभाग समेत, पर्यटन विभाग, कला साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभागऔर बाल अधिकारिता विभाग भी संभालेंगी।

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को तकनीकी शिक्षा समेत उच्च शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मिला है।

अन्य मंत्रियों को मिले ये विभाग -

  • किरोडी लाल को कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास ,आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा और जन अभियोग निराकरण विभाग मिला।
  • गजेन्द्र सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)
  • कर्नल राज्यवर्धन राठौड को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग समेत सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और सैनिक कल्याण विभाग मिला।
  • मदन दिलावर को विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली।
  • कन्हैयालाल को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और भू-जल विभाग।
  • जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय और न्याय विभाग
  • सुरेश सिंह को रावत जल संसाधन विभाग और जल संसाधन (आयोजना) विभाग
  • अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • सुमित गोदारा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग
  • जोराराम कुमावत को पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग और देवस्थान विभाग
  • बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और गृह रक्षा विभाग
  • हेमन्त मीणा को राजस्व विभाग और उपनिवेशन विभाग
  • सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. को कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग और अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
  • संजय शर्मा को वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • गौतम कुमार को सहकारिता विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग
  • झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग
  • हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग

Created On :   5 Jan 2024 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story