उत्तर प्रदेश में बवाल: सरेआम बीजेपी मंत्री और विधायक आपस में भिड़े, जमकर की गई नारेबाजी, सड़कों की बदहाली बनी समस्या

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में बीजेपी मंत्री और विधायक की आपस में नोकझोंक देखने को मिली है। यह मामला इतना उग्र हो गया था कि मंत्री और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हो गई थी। यह बवाल उस समय देखा गया, जब जिले में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पर बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपने समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में जल आपूर्ती की समस्या को लेकर पहुंचे थे। चरखारी विधायक लंबे समय से पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत और कई गांवों में पानी नहीं पहुंचने से नाराज चल रहे थे।
यह भी पढ़े -राजस्थान पेपर लीक मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
डीएम कार्यालय में बैठक
शुक्रवार को जब मंत्री महोबा पहुंचे, तो जहां पर विधायक भी अपने समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक के कई इलाकों में समस्या के लिए उनका और समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा। इसी दौरान मंत्री और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हो गई। इतना ही नहीं मौके पर जमकर नारेबाजी भी की गई। यह विवाद बढ़ता देख स्वतंत्र देव सिंह अपने साथ खुद विधायक को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इसके बाद वहां पर सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई।
विधायक ने लगाए आरोप
इस बैठक के दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि गांवों में पानी की भीषण किल्लत और सड़कों की बदहाली से जनता परेशान है। इस हाई-प्रोफाइल विवाद की वजह से प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े -'उच्च शिक्षण संस्थानों में हर समुदाय के बच्चों' बिहार बीजेपी मंत्री ने यूजीसी बिल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
मंत्री के काफिले को बीच रास्ते में रोका
सूचना के मुताबिक, आज कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को महोबा में भाजपा विधायक और 100 ग्राम प्रधानों ने बीच रास्ते में रोक लिया था। इलाकों में यह समस्या 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की बदहाली के कारण पैदा हुई। इससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही थी। इस वजह से विधायक ने कड़ा विरोध जताया था। इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस अधिकारियों के साथ भी झड़प हो गई थी। जिस वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
Created On :   30 Jan 2026 5:20 PM IST













