दुर्लभ बीमारी का खौफ: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा 'टकला वायरस', खुजली के 2 से 3 दिन में लोगों के सिर से जा रहे बाल, अब तक 40 लोगों हुए शिकार
- महाराष्ट्र में 'टकला वायरस' का खौफ
- राज्य के तीन राज्यों में तेजी से फैल रही बीमारी
- चपेट की चपेट में आए 40 लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया से लेकर भारत में चीन से पनपे एचएमपी वायरस का खौफ जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब बीमारी तेजी से पैर पसार रही है। राज्य के बुलढाणा में स्थानीय लोगों एक गंभीर रोग से जूझ रहे हैं। दरअसल, यहां पर एक के बाद एक लोगों के बाल अचानक से झड़ते जा रहे हैं।
जिले में हो रही बाल झड़ने की इस अजीब घटना से लोगो में खौफ पैदा हो गया है। इस दुर्लभ बीमारी की चपटे में पुरुष, महिलांए और बच्चे आ रहे हैं। इससे सर से कुछ दिनों के अंदर ही बाल झड़ रहे हैं और गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। अब तक, बुलढाणा जिले के गांवों में फैली इस बीमारी की गिरफ्त में 30 से 40 लोग आ चुके हैं। उनका कहना है कि उनके सिर से बाल कुछ ही दिनों के अंदर जा रहे हैं। जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों जांच में जुट गए हैं।
जिले में लोग हो रहे गंजेपन का शिकार
हालांकि, इनमें भी कई मामले ऐसे हैं जहां पर लोग पूरी तरह गंजे हो रहे हैं। इस दुर्लभ बीमारी के कारण को लेकर लोग काफी हैरत में पड़ गए हैं। बुलढाणा में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इस रोग के फैलने के पीछे क्या रहस्य हो सकता है। इस अजीबोगरीब घटना के सामने आने के बाद लोगों काफी डरे हुए हैं।
जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारी बोंडगांव, कालवाड़ और हिंगना गांवों में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीमारी का कारण जानने के मरीजों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान एक बीमार महिला ने बताया कि बीते रविवार से उसके बाल झड़ रहे हैं। उन्होंने अपने बालों को एक छोटे से बैग में एकत्रित करके रखा है।
इस वजह से फैल रही बीमारी
इसके अलावा एक युवक ने बताया कि बीते 10 दिनों से उसके बाल तेजी से फैल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके चेहरे की दाढ़ी भी झड़ रहे हैं। इस बीमारी के बाद कई लोगों ने अपने सिर मुंडवा दिया है। स्वास्थय अधिकारियों की टीम में शामिल एक स्किनकेयर एक्सपर्ट ने बताया कि जिले के तीनों गांवों से जमा किए गए पानी के सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।
इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गीते ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिले में बढ़े रहे मामलों के बाद हमने गांव में एक स्किन एक्सपर्ट और एक महामारी विशेषज्ञ को भेजा। इसके बाद पता चला कि 99 फीसदी मामलों में मरीजों को सिर की त्वचा में फंगल संक्रमण पाया गया है। इस वजह से लोगों के सर से बाल झड़ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हम पानी की भी जांच करेंगे कि उसमें भारी धातुएं तो नहीं हैं। क्योंकि वे फंगल संक्रमण को बढ़ावा देती हैं। हम 2 से 4 मरीजों की त्वचा के नमूने लेंगे और उन्हें माइक्रोस्कोपी के लिए अकोला मेडिकल कॉलेज भेजेंगे। गीते ने कहा कि पानी के नमूनों की जांच और बायोप्सी की रिपोर्ट दो-तीन दिनों में आ जाएगी। बाल झड़ने के कारणों के बारे में अभी कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता।
Created On :   10 Jan 2025 10:22 PM IST