झारखंड पॉलिटिक्स: राहुल गांधी को लेकर JMM का बड़ा बयान, कहा - 'सरकार तो उनके के नाम से ही इतना डरती है कि...'

- राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर पूरे हुए एक साल
- झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राहुल गांधी को लेकर दिया बयान
- केंद्र सरकार पर भी जमकर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बुधवार को पूरे एक साल हो गए हैं। इस संबंध में जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कांग्रेस सांसद की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. इसके साथ ही JMM नेता ने कई मुद्दों पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
राहुल गांधी को लेकर बोले जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य
झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "सरकार के जो काम हैं, उनके प्रति उनको आगाह करना, देश की जनता की जो चाहत है उसको पूरा करना, राहुल गांधी ने इस काम को बखूबी निभाया है। हर मुद्दे पर बात की है और सबसे बड़ी उपलब्धि है कि बीजेपी उनकी बात को बाद में मानती है। पहले उनकी बातों का बीजेपी उपहास उड़ाती है और बाद में वही काम करती है।"
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले के बाद जिस प्रकार से राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों से मिलने का काम किया, उसके बाद फिर से जब अनंतनाग में जो हुआ, वहां पर न मंत्री पहुंचा और ना ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री पहुंचे. राहुल गांधी लोगों तक पहुंचते हैं।"
केंद्र सरकार पर तानाशाह का लगाया आरोप
उन्होंने आगे कहा, "जब संसद में विशेष सत्र की मांग की गई तो उसको भी टाल दिया गया। सरकार तो राहुल गांधी के नाम से ही इतना डरती है कि उनको काम करने का मौका ही नहीं देती है। लेकिन अब मानसून सत्र आएगा और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संपूर्ण विपक्ष लामबंद होकर सरकार की जो कमियां हैं, उसको सामने लाएंगे और फिर सरकार के वक्तव्य की मांग करेंगे।"
जेएमएम नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, "ये सरकार पूरी तरह से तानाशाह की तरह चलती है। ये लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। इसलिए लोकतंत्र में फिर से भरोसा बढ़ाने के लिए राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे वो जातीय जनगणना हो, वक्फ के खिलाफ लड़ाई हो।"
Created On :   3 July 2025 12:24 AM IST