PM Modi visit to Ghana: पीएम मोदी का घाना में हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति महामा, 21 तोपों की सलामी के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम मोदी का घाना में हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे राष्ट्रपति महामा, 21 तोपों की सलामी के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  • पीएम मोदी 2 जुलाई से 5 देशों की यात्रा पर रहेंगे
  • सबसे पहले अफ्रीकी देश घाना पहुंचे
  • घाना का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री बने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना पहुंचे। राजधानी अक्रा के एयरपोर्ट पहुंचने पर घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

भारतीय समुदाय ने किया स्वागत

इसके बाद पीएम मोदी उस होटल में पहुंचे जहां वह अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे। इस दौरान भारत समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। लोगों से मिलते समय पीएम ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाकर प्यार किया। इस दौरान छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने 'हरे राम हरे कृष्ण' का पाठ किया।

घाना की यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री 2 जुलाई से लेकर 8 दिनों के लिए 5 देशों की यात्रा पर हैं। यह उनकी पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा है। वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और नरसिम्हा राव के बाद बतौर PM घाना का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू 1957 में और नरसिम्हा राव 1995 में घाना के दौरे पर गए थे।

घाना के बाद पीएम त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। पीएम बनने के बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया की भी पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी। इसके बाद वह ब्राजील में BRICS समिट में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति महामा से की मुलाकात

घाना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां के राष्ट्रपति जॉन महामा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता के बीच द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर चर्चा हुई। बता दें कि इस यात्रा के दौरान भारत और घाना के बीच एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक और वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में कई समझौते (MoU) साइन होंगे।

इसके साथ ही घाना में भारत का यूपीआई और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लाने को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत होगी, जिससे डिजिटल लेन-देन आसान हो सके।

Created On :   2 July 2025 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story