India-Us Relation: 'भारत-यूएस के रिश्ते अच्छे', अमेरिका अचानक क्यों कर रहा पीएम मोदी की तारीफ? व्यापार समझौते से पहले व्हाइट हाउस का बड़ा बयान

भारत-यूएस के रिश्ते अच्छे, अमेरिका अचानक क्यों कर रहा पीएम मोदी की तारीफ? व्यापार समझौते से पहले व्हाइट हाउस का बड़ा बयान
  • व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता होने से पहले व्हाइट हाउ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करनी शुरू कर दी है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बात करते हुए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक रणनीतिक सहयोगी के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के रिश्ते काफी अच्छे हैं। यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे हैं।

भारत-अमेरिका संबंध?

जानकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है। साथ ही, राष्ट्रपति ट्रंप के पीएम मोदी के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। वे इसे आगे भी बनाए रखेंगे।

चीन-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता

यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप ने हाल ही में 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कार्यक्रम के दौरान चीन और भारत के साथ व्यापार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी लोग हमारे साथ ट्रेड करना चाहते हैं। कुछ महीने पहले मीडिया सवाल कर रही थी कि क्या सच में कोई व्यापार समझौते में रुचि दिखाएगी? अमेरिका ने कल ही चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। हम और कई ऐसी डील करेंगे।

भारत-यूएस के बीच जल्द होगी ट्रेड डील?

भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ भी डील होना संभव है। उन्होंने एक और बात साफ कर दी कि यूएस सभी के साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा। सिर्फ कुछ ही देश होंगे जिनके साथ ट्रेड डील साइन होगी।

Created On :   1 July 2025 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story