कर्नाटक सरकार ने बदले नाम: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला सीएम पद को लेकर जारी विवाद के बीच बदले इन दो शहरों के नाम

- कर्नाटक सरकार ने इन दो शहरों के नाम बदले
- कांग्रेस विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस
- डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बदलने वाले बयान पर दी सफाई
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में इस समय मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने बड़ा ऐलान किया, जिसके तहत दो जिलों के नाम बदले गए हैं। बेंगलुरू ग्रामीण जिले का नाम बेंगलुरू नॉर्थ और बागेपल्ली जिले का नाम भाग्यनगर हो गया है। सीएम सिद्धारमैया ने खुद इसकी घोषणा की।
इसके पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रामनगर जिले का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने मई 2025 में उसका बदलकर बेंगलुरू दक्षिण कर दिया था।
वहीं विधायक एचए इकबाल हुसैन के बयान के बाद से कर्नाटक सरकार में कलह तेज हो गई है। उन्होंने कहा था कि अगले दो-तीन महीनों में कर्नाटक के नए सीएम डीके शिवकुमार बन जाएंगे। हालांकि, बीते दिन डिप्टी सीएम ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। पूरे पांच साल सिद्धारमैया ही सीएम रहेंगे।
विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस
विधायक को इस मामले में कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इस बीच सीएम ने बुधवार को कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी को नकार परेशानी की बता नहीं है। पांच साल के पूरे कार्यकाल में वह सीएम पद पर बने रहेंगे।
वहीं, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा "मैंने किसी से मेरा नाम लेने या मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा है। इसकी कोई जरूरत नहीं है। जब मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) हैं तो किसी विवाद की कोई जरूरत नहीं है। सभी ने कड़ी मेहनत की है। मेरे जैसे सैकड़ों लोगों ने कड़ी मेहनत की है। क्या मैं अकेला हूं? लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। हमें पहले उनके बारे में सोचना होगा।"
Created On :   2 July 2025 8:54 PM IST