वार-पलटवार: चुनाव आयोग की चिट्ठी पर तेजस्वी का निशाना, कांग्रेस के आरोपों को लेकर ईसी ने सभी दलों को भेजा पत्र

- चुनाव आयोग ने सभी दलों को लिखा पत्र
- आरजेडी नेता तेजस्वी ने लगाए ये आरोप
- कैंसिल करनी पड़ी मीटिंग
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तरीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनेतिक पार्टियां एक दूसरे पार आरोप लगाते-लगाते चुनाव आयोग को भी घेर लिया हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से जीतने भी सवाल पूछे गए थे। उन्होंने एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया हैं। जिसके जवाब में आयोग ने सियासी दलों से अपील करते हुए कहा कि बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा।
आयोग ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। इससे उनको कुछ हासिल नहीं होने वाला है। वह अपना समय व्यर्थ कर रहे है। हर पार्टी को कहा गया है कि मतदान केंद्र पर अपने BLA नियुक्त करें और हम संविधान के कानून के मुताबिक कार्य कर रहे हैं। चुनाव में पारदर्शीता लाने का काम भी किया जा रहा हैं।
आयोग को कैंसिल करनी पड़ी मीटिंग
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयोग ने 30 जून को सभी राजनीतिक पार्टियों को ई-मेल के जरिए एक बैठक बुलाई गई थी। ये बैठक कांग्रेस की मांग पर बुलाई गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि दो जुलाई आयोग तत्काल मीटिंग बुलाए। जिसमें मतदाता सूची का विश्लेषण किया जाए। फिर आयोग को ई-मेल के जरिए कांग्रेस ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को इकट्ठा कर रहे हैं। जिसके बाद सभी दलों ने इस मीटिंग की पुष्टी नहीं। जिसके कारण आयोग को ये मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी।
तेजस्वी यादव ने आयोग पर लगाए ये आरोप
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगते हुए कहा कि आयोग ने अभी तक हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया हैं। वह हमेशा सूत्रों के हवाले से खबर चलाते आ रहे है। कुछ दिन पहले इन्हीं सूत्रों को इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में कब्जा कर लिए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य चुनाव आयोग कभी सामने नहीं आते हैं क्योंकि वह मिस्टर इंडिया बन चुके है। लेकिन हम उन्हें कभी भी मिस्टर इंडिया नहीं बनने देंगे क्योंकि हम लोग सचेत है। अचेत लोग तो उधर है।
Created On :   2 July 2025 3:13 PM IST