Chhagan Bhujbal Oath: NCP नेता छगन भुजबल की महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में वापसी, राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ, CM फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे-पवार रहे मौजूद

NCP नेता छगन भुजबल की महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में वापसी,  राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ, CM फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे-पवार रहे मौजूद
  • फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार
  • छगन भुजबल ने ली शपथ
  • राजभवन में सीएम-डिप्टी सीएम रहे उपस्थित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता छगन भुजबल ने मंगलवार (20 मई) को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। इसी के साथ महाराष्ट्र कैबिनेट में एक बार फिर उनकी वापसी हुई है। राजभवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि, भुजबल को धनंजय मुंडे की जगह मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। दरअसल धनंजय मुंडे ने मार्च महीने में स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफे का एलान किया था। वह खाद्य एवं आपूर्ती विभाग संभाल रहे थे।

'मैंने सब जिम्मेदारी संभाली है'

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि जैसा कि कहा जाता है, 'अंत अच्छा हो तो सब ठीक है'। मैंने गृह मंत्रालय से लेकर हर जिम्मेदारी संभाली है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ठीक रहेगी। यह सीएम का विशेषाधिकार है।

डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया

NCP नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ लेने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि छगन भुजबल जी पहले भी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कई विभागों को लीड किया है और वो एक अनुभवी नेता हैं। मैं उनको बहुत बधाई देता । उनके अनुभव का निश्चित रूप से सरकार को फायदा होगा।

2024 में नहीं मिलथा था मंत्री पद

मालूम हो कि, दिसंबर 2024 में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। इस दौरान भुजबल को मंत्री पद नहीं सौंपा गया था। इसके बाद उन्होंने अजित पवार पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि, अब मंत्रिमंडल में उनकी वापसी हो गई है।

यह भी पढ़े -सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर संजय राउत का BJP पर निशाना, लगाया राजनीति करने का आरोप, कहा- अपने पसंद के सांसदों को भेज रहे बाहर

Created On :   20 May 2025 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story