विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह जीते,बहुमत में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

  • छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट
  • पहले चरण में 20, दूसरे चरण में 70 सीटों पर हुई थी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में से 3 दिसंबर रविवार को चार राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़,तेलंगाना विधानसभा चुनाव के रूझान नतीजों में बदलते हुए नजर आ रहे है। मिजोरम चुनाव की मतगणना 4 दिसंबर को होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्यों में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी। काउंटिंग के दौरान सबसे पहले बैलेट पेपर, डाक मतों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी। शुरूआत में चार राज्यों की सीटों के रूझान आना शुरू होंगे, धीरे धीरे ये रूझान नतीजों में बदलते हुए नजर आएंगे। सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजे देखने के लिए भास्कर हिंदी वेबसाइट विजीट करते रहिए। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों को यहां देखिए...

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर करीब 76.47 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। जबकि दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। आखरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर 75.08 फीसदी वोटिंग हुई है। जिसमें 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। 3 दिसंबर को भास्कर हिंदी पर जानिए विधानसभा वार चुनावी नतीजे। कौन बाजेगा मारी, किसकी होगी हार।

अभनपुर से बीजेपी के इन्द्र कुमार साहू जीते

अहिवारा से बीजेपी के डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जीते

अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह जीते

अम्बिकापुर से बीजेपी के राजेश अग्रवाल जीते

अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेण्डी जीते

आरंग से बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब जीते

बैकुंठपुर से बीजेपी के भईया लाल राजवाड़े जीते

बलौदाबाजार से बीजेपी के टंक राम वर्मा जीते

बसना से बीजेपी के सम्पत अग्रवाल जीते

बस्‍तर से कांग्रेस के बघेल लखेश्‍वर जीते

बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला जीते

बेमेतरा से बीजेपी के दीपेश साहू जीते

भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के सावित्री मनोज मण्डावी जीते

भरतपुर-सोनहट से बीजेपी की रेणुका सिंह सरुता जीते

भाटापारा से कांग्रेस के इंद्र साव कांग्रेस जीते

भटगांव से बीजेपी के लक्ष्मी राजवाड़े जीते

भिलाई नगर से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव जीते

बीजापुर से कांग्रेस के विक्रम मण्डावी जीते

बिलाईगढ़ से कांग्रेस के कविता प्राण लहरे जीते

बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल जीते

बिल्हा से बीजेपी के धरम लाल कौशिक जीते

बिन्‍द्रानवागढ़ से कांग्रेस के जनक ध्रुव जीते

चन्‍द्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव जीते

चित्रकोट से बीजेपी के विनायक गोयल जीते

दन्‍तेवाड़ा से बीजेपी के चैतराम अटामी जीते

धमतरी से कांग्रेस के ओंकार साहू जीते

धर्मजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया जीते

धरसीवा से बीजेपी के अनुज शर्मा जीते

डौण्‍डी लोहारा से कांग्रेस के अनिला भेंडिया जीते

डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्‍वर साहू जीते

डोंगरगढ़ से कांग्रेस हर्षिता स्वामी बघेल जीते

दुर्ग शहर से बीजेपी के गजेन्द्र यादव जीते

दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी के ललित चंद्राकर जीते

गुन्‍डरदेही से कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद जीते

जगदलपुर से बीजेपी की किरण देव जीते

जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्‍वर साहू जीते

जांजगीर-चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते

जशपुर रायमुनी से बीजेपी के भगत जीते

कॉकेर से बीजेपी के आशा राम नेताम जीते

कसडोल से कांग्रेस से संदीप साहू जीते

कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचन्द पटेल जीते

कवर्धा से बीजेपी के विजय शर्मा जीते

केशकाल से बीजेपी के नीलकंठ टेकाम जीते

खैरागढ़ से कांग्रेस के यशोदा निलाम्बर वर्मा जीते

खल्लारी कांग्रेस से द्वारिकाधीश यादव जीते

खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल जीते

खुज्‍जी से कांग्रेस से भोलाराम साहू जीते

कोण्‍डागांव से बीजेपी के लता उसेण्डी जीते

कोन्‍टा से सीपीआई से मनीष कुंजाम जीते

कोरबा से बीजेपी के लखनलाल देवांगन जीते

कोटा से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव जीते

कुनकुरी से बीजेपी के विष्णु देव साय जीते

कुरूद से बीजेपी की अजय चन्द्राकर जीते

लैलूंगा से कांग्रेस से विद्यावती सिदार जीते

लोरमी से बीजेपी के अरुण साव जीते

लुण्‍ड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज जीते

महासमुन्द से बीजेपी के योगेश्‍वर राजू सिन्हा जीते

मनेन्द्रगढ से बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल जीते

मरवाही से बीजेपी के प्रणव कुमार मरपची जीते

मस्‍तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया जीते

मोहला-मानपुर से कांग्रेस के इन्द्रशाह मंडावी जीते

मुंगेली से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले जीते

नारायणपुर से बीजेपी से केदार कश्यप जीते

नवागढ़ से बीजेपी के दयालदास बघेल जीते

पाली-तानाखार से जीजीपी के तुलेश्‍वर हीरा सिंह मरकाम जीते

पामगढ़ से कांग्रेस से शेषराज हरवंश जीते

पंडरिया से बीजेपी के भावना बोहरा जीते

पाटन से कांग्रेस के भूपेश बघेल जीते

पत्‍थलगांव से बीजेपी की गोमती साय जीते

प्रतापपुर से बीजेपी की शकुंतला सिंह पोर्ते जीते

प्रेमनगर से बीजेपी के भूलन सिंह मराबी जीते

रायगढ़ से बीजेपी के ओमप्रकाश चौधरी जीते

रायपुर नगर उत्‍तर से बीजेपी के पुरन्दर मिश्रा जीते

रायपुर नगर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल जीते

रायपुर नगर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत जीते

रायपुर शहर ग्रामीण बीजेपी के मोतीलाल साहू जीते

राजिम से बीजेपी के रोहित साहू जीते

राजनांदगांव से बीजेपी के डॉ. रमन सिंह जीते

रामानुजगंज से बीजेपी के राम विचार नेताम जीते

रामपुर से कांग्रेस के फूलसिंह राठिया जीते

साजा से बीजेपी के ईश्‍वर साहू बीजेपी जीते

सक्‍ती से कांग्रेस के चरण दास महंत जीते

सामरी से बीजेपी के उद्धेश्‍वरी पैकरा जीते

संजारी बालोद से कांग्रेस के संगीता सिन्हा जीते

सराईपाली से कांग्रेस के चातुरी नंद जीते

सारंगढ़ उत्तरी से कांग्रेस के गनपत जांगड़े जीते

सिहावा से कांग्रेस की अंबिका मरकाम जीते

सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो जीते

तखतपुर से बीजेपी के धर्मजीत सिंह जीते

वैशाली नगर से बीजेपी के रिकेश सेन जीते

Live Updates

  • 3 Dec 2023 10:33 AM GMT

    सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो

    छत्तीसगढ़ में सीतापुर विधानसभा से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोट से जीते।

  • 3 Dec 2023 10:32 AM GMT

    अंबिकापुर में बीजेपी आगे

    अंबिकापुर में बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल आगे, टीएस सिंहदेव पीछे 

  • 3 Dec 2023 9:36 AM GMT

    राजनांदगांव से भाजपा के रमन सिंह आगे

    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 11वें राउंड की मतगणना के बाद राजनांदगांव विधानसभा सीट से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 35000 वोटों से बढ़त बना ली है। रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को टिकट दिया था।

  • 3 Dec 2023 9:23 AM GMT

    बहुमत के पार भाजपा

    90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है, बीजेपी 54 , कांग्रेस 33 और बीएसपी ,गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी सीपीआई एक एक सीट पर आगे है।

  • 3 Dec 2023 9:16 AM GMT

    भरतपुर से रेणुका सिंह आगे

    छत्तीसगढ़ की भरतपुर विधानसभा सीट पर आठवें राउंड के बाद बीजेपी की रेणुका सिंह 4757 मतों से आगे

  • 3 Dec 2023 8:45 AM GMT

    कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे

    कवर्धा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे हैं।  पंडरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा 700 वोटों से आगे चल रही है। कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा मंत्री मोहम्मद अकबर से 2887 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

  • 3 Dec 2023 8:10 AM GMT

    बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष साव ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है। यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं।

  • 3 Dec 2023 8:00 AM GMT

    विधानसभा सीटों में कौन कहां से आगे

    अंतागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी 20 हजार मतों से आगे

    भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी दसवें राउंड में 18672 मतों से आगे

    बीजापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी 4595 मतो से आगे

    दंतेवाड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी चैतराम 3376 मतों से आगे 

    बस्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल से आगे चल रहे है।

    जगदलपुर विधानसभा से 8 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी किरण देव अब तक 15 हजार 707 वोट से आगे

    8 राउंड में चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी के विनायक गोयल 7433 वोट से आगे

    कोंटा विधानसभा सीट से 15 राउंड में कांग्रेस के कवासी लखमा कुल 1271 वोट से आगे है

    केशकाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निलकंठ टेकाम 7183 मतों से आगे है।

    कांकेर विधानसभा सीट से  बीजेपी के आशाराम नेताम 4545 मतों से आगे


  • 3 Dec 2023 7:37 AM GMT

    गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे

     दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में छठवां राउंड के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 6364 वोटों से पीछे। बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 32144 मत जबकि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 25780 वोट।

  • 3 Dec 2023 7:31 AM GMT

    बघेल आगे

    पांचवें दौर की गिनती के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 26854 वोट मिले हैं

Created On :   2 Dec 2023 6:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story