बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की पोस्टर से उठी चुनाव लड़ने की मांग , शहर भर की सड़कों पर चस्पा हुए पोस्टर

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की पोस्टर से उठी चुनाव लड़ने की मांग , शहर भर की सड़कों पर चस्पा हुए पोस्टर
  • साल 2025 के अंतिम महीनों में होने है विधानसभा चुनाव
  • पार्टी कार्यालय के बाहर लगे कई पोस्टर
  • निशांत कुमार अभी राजनीति से रहे है दूर

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले वहां की राजनीति में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा हो रहा है। चुनाव को लेकर तरह तरह के दावे-वादे और नारे लगाए जा रहे है। कई नेताओं चुनाव को देखते हुए फूंक फूंक कर बयानबाजी कर रहे है। तो किसी को बयानबाजी के चलते कारण बताओं नोटिस थमाए जा रहे है।

इसी बीच जेडीयू के कई कार्यकर्ता सीएम के बेटे निशांत कुमार से चुनाव लड़ने को कह रहे है। इसकी मांग में सड़क और दीवारें पोस्टरों से पड़ी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर शहर भर में पोस्टर लगाए गए।

जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से सड़क पर पोस्टर लगाकर की जा रही मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आई एक प्रतिक्रिया में कहा गया है कि राजनीति में कोई चॉइस नहीं ।

बिहार राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पिछले कई महीनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चाएं चल रही है। नीतीश कुमार और निशांत कुमार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है। जेडीयू कार्यकर्ता पोस्टरों के जरिए निशांत के राजनीति में आने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने निशांत के चुनाव लड़ने की मांग वाले पोस्टर लगाए। जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में निशांत और उनके पिता नीतीश कुमार की तस्वीर है। पोस्टर में लिखा गया है, कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव लड़ें निशांत।

Created On :   26 July 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story