Delhi Politics: दिल्ली पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को जमकर घेरा, कहा- राजधानी के साथ किया सौतेला व्यवहार

- दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पर बवाल
- पूर्व सीएम आतिशी मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार
- बीजेपी विधायक हुए आग बबूला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भाजपा सरकार ने सीएजी रिपोर्ट पेश करते हुए आम आदमी पार्टी को घेरा। रेखा गुप्ता सरकार ने पूर्व आप सरकार की नाकामी गिनाने शुरू किया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया है। इस पर बीजेपी विधायक आग बबूला हो गए और सदन में हंगामा करने लग गए तो इस दौरान माइक बंद कर दिए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2019-2020 से लगातार दिल्ली का टैक्स रेवेन्य बढ़ता जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने दिल्ली से उसका हक छिन लिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मोदी सरकार को महाराष्ट्र से 7.6 लाख करोड़ रुपए का टैक्स दिया है, लेकिन बदले में उन्हें 52 हजार करोड़ रुपए मिले। इसी तरह कर्नाटक ने केंद्र को 4.50 लाख करोड़ रुपए दिए और बदले में उन्हें सिर्फ 45 हजार करोड़ रुपए दिए गए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "लेकिन दिल्लीवाले हर साल केंद्र सरकार को 2.25 लाख करोड़ रुपए टैक्स देते हैं और बदले में केंद्र से दिल्ली को सिर्फ 850 करोड़ रुपए मिलता है। पिछले तीन साल से यह भी पैसा नहीं मिला है। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से कहा कि अब दिल्ली में बीजेपी की चार इंजन की सरकार है। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ रुपए लेकर आएंगी।"
सदन से बाहर निकलने के बाद आतिशी ने कहा, "सीएजी की रिपोर्ट देंखे तो साफ नजर आता है कि दिल्ली में वित्तीय घाटा हुआ, वह सिर्फ केंद्र सरकार की वजह से आई। सीएजी की रिपोर्ट दिखाती है कि दिल्ली का अपना टैक्स रेवेन्यू 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में लगातार बढ़ा है, फिर राजस्व में क्या घटा? राजस्व में वही पैसा घटा, जो केंद्र सरकार से दिल्ली को नहीं मिला। दिल्ली के लोग हर साल केंद्र सरकार को 2.25 लाख करोड़ रुपए बतौर टैक्स देते हैं, लेकिन केंद्र सरकार वापस दिल्ली को महज 850 करोड़ रुपए मिलता है। पिछले तीन साल से केंद्र सरकार यह पैसा भी नहीं दे रही है। सीएजी की रिपोर्ट में साफ नजर आ रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सदन के अंदर जैसे ही मैने यह आंकड़े रखनी शुरू की कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र, कर्नाटक को शेयरिंग टैक्स का पैसा देती है, लेकिन दिल्ली सरकार को एक रुपए नहीं देती है। जबकि केंद्र सरकार को टैक्स देने के मामले में दिल्ली का पूरे देश में तीसरा स्थान है। जब बीजेपी की सच्चाई सामने आने लगी तो स्पीकर ने मेरा माइक बंद कर दिया। यह बिल्कुल तानाशाही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का तरीका है। बीजेपी का पर्दाफाश हो रहा है, उसे बचाने में लगे हुए हैं।"
आतिशी ने सदन के भीतर सीएजी रिपोर्ट पर कहा, "सदन द्वारा कहा गया है कि सीएजी की रिपोर्ट में आ गया है कि अरविंद केजरीवाल का झूठ साबित हो गया। दिल्ली सरकार मुनाफे में नहीं चल रही थी। दिल्ली की सरकार वास्तविक तौर पर घाटे में चल रही थी। ट्रेंड्स एंड रेवेन्यू रिसीट्स दिखाता है कि दिल्ली सरकार के पास कहां-कहां से पैसे आए। राजस्व कितना घटा, कितना बढ़ा, किस मद में और कौन से टैक्स से आए। रिसीट्स में लिखा है कि 2022-23 में कुल राजस्व प्राप्ति 62703 करोड़ रुपए था और 2023-24 में 56798 करोड़ रुपए था। इसे देखकर तो लग रहा है कि राजस्व प्राप्ति में कमी आई है, लेकिन जब हम ऑन टैक्स रेवेन्यू कॉलम को देखते हैं तो बीजेपी द्वारा जनता में बनाए जा रहे भ्रम की सारी सच्चाई खुल जाती है।"
Created On :   8 Aug 2025 2:50 AM IST