INDIA Block Meeting: चुनाव धांधली को लेकर राहुल गांधी ने दिया प्रजेंटेशन, सबूतों के साथ दिखाया वीडियो, बताया नरेंद्र मोदी कैसे बने प्रधानमंत्री

चुनाव धांधली को लेकर राहुल गांधी ने दिया प्रजेंटेशन, सबूतों के साथ दिखाया वीडियो, बताया नरेंद्र मोदी कैसे बने प्रधानमंत्री
  • राहुल गांधी के निवास पर डिनर मीटिंग का आयोजन
  • 'इलेक्टोरल फ्रॉड' पर राहुल गांधी ने दिया प्रेजेंटेशन
  • वोटिंग में किस प्रकार की हुई धांधली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर डिनर मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान इंडिया गठबंधन के 25 दल के करीब 50 नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कथित 'इलेक्टोरल फ्रॉड' यानी चुनावी धांधली को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिखाया। गौरव गोगोई ने कहा कि वोटिंग में किस प्रकार की धांधली हुई हैं, सबूतों के साथ वीडियो में दिखाया गया है। इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

गौरव गोगोई ने मीटिंग के बाद बताया कि राहुल गांधी ने 'इलेक्टोरल फ्रॉड' से संबंधित एक विस्तार से सबूतों के साथ प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान उन्होंने दिखाया कि किस प्रकार से वोटिंग में धांधली होती है। इस बैठक का माहौल बहुत ही पॉजिटिव रहा और सभी नेताओं ने इस मु्द्दे को गंभीरता से लिया। प्रजेंटेशन समाप्त होने के बाद इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए और दबाव बनाने के लिए रणनीति पर चर्च हुई।

चुनाव आयोग तक निकालेंगे मार्च

इस बैठक में प्रजेंटेशन और आपसी चर्चा के बाद एक बड़ा निर्णय लिया गया। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने 11 अगस्त को चुनाव आयोग (ECI) तक मार्च निकालने की सहमति बनी है। यह कदम चुनाव में हुई धांधली के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, इसे संयुक्त विरोध प्रदर्शन के रूप से माना जा रहा है। इसके लिए पहले नेताओं ने एक-दूसरे को सुना, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

इस बैठक के बाद इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को 33 हजार से कम ऐसी 25 सीटों पर मतदान मिले है, इस वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों के साथ प्रजेंटेशन में दिखाया कि कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट बनाए गए थे। इन सीटों के अलावा भी कई सीटों का जिक्र किया गया है।

इस डिनर मीटिंग में ये नेता हुए शामिल

इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेवंत रेड्डी और सिद्धारमैया मौजूद रहे। इसके अलावा, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, उद्धव और आदित्य ठाकरे, अखिलेश और डिंपल यादव, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा और महबूबा मुफ्ती जैसे प्रमुख नेता हिस्सा रहे।

Created On :   8 Aug 2025 1:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story