Bihar News: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'तेजस्वी यादव के पास दो-दो EPIC नंबर कैसे हैं?'

- बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
- तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए थे आरोप
- संबित पात्रा ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में वोटर लिस्ट और एसआईआर को लेकर सियासत गर्माई हुई है। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से चुनाव आयोग पर आरोप लगया गया है। तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद ही सियासी हलचल बढ़ गई है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि, तेजस्वी के पास दो-दो ईपीआईसी नंबर कैसे हैं? क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं?
संबित पात्रा ने क्या कहा?
संबित पात्रा ने कहा है कि, 'राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता का मूल उद्देश्य था कि शुक्रवार, 1 अगस्त ने जो SIR के पश्चात इलेक्टोरल रोल जारी किया था उसको लेकर भ्रम फैलाना। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस इलेक्टोरल रोल में जिसे अभी चुनाव आयोग ने जारी किया है, उनका नाम नहीं है। इस पूरे विषय को सिद्ध करने के लिए उन्होंने अपना EPIC नंबर भी दिया। उसके बाद पटना के DM और चुनाव आयोग ने पूरी सच्चाई को सामने रखा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं, उनका नाम और EPIC नंबर मौजूद है। चुनाव आयोग ने बताया कि जो EPIC नंबर डालने से तेजस्वी यादव का पूरा विवरण सामने आता है, वो EPIC नंबर वही EPIC नंबर है जो उन्होंने 2020 के अपने हलफ़नामे में डाला था और उसी के आधार पर उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।'
'ये एक जघन्य अपराध है'- संबित पात्रा
संबित पात्रा ने आगे तेजस्वी यादव पर सवाल खड़ा किया है कि, 'उनके(तेजस्वी यादव) दो EPIC नंबर हो गए हैं। तेजस्वी यादव के पास दो-दो EPIC नंबर कैसे हैं? क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID कार्ड हैं? यह जघन्य अपराध है।'
तेजस्वी का आरोप
आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि मैंने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के वक्त फॉर्म भरा था। लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम मौजूद नहीं है। उनके इसी बयान के बाद से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है।
#WATCH | Patna, Bihar: "My name is not there in the electoral roll. How will I contest the elections?" asks RJD leader Tejashwi Yadav, as his EPIC number is unable to fetch his name in the electoral roll. pic.twitter.com/eF2VkeNIRw
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Created On :   3 Aug 2025 1:22 PM IST