विपक्षी दलों की बैठक: 7 अगस्त को दिल्ली में होने वाली INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान

7 अगस्त को दिल्ली में होने वाली INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान
  • सरकार खुद को जवाबदेह ठहराने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है
  • महाराष्ट्र में कैसे 45 लाख मतदाता जोड़े गए, कैसे 70 लाख मतदाताओं ने आखिरी समय में मतदान किया
  • देश के ज्वलंत मुद्दे बैठक में उठाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 7 अगस्त को दिल्ली में होने वाली INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक पर कहा हमने एक ऐसी सरकार देखी है जो खुद को जवाबदेह ठहराने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। चाहे वह पहलगाम आतंकी हमला हो।

उन्होंने आगे कहा हमने गृह मंत्रालय से कोई जवाबदेही नहीं देखी है, फिर हमारे पास ऐसे मुद्दे हैं जैसे SIR, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों के बारे में लिखा था। हम महाराष्ट्र चुनाव प्रक्रिया को उठा रहे हैं, कैसे 45 लाख मतदाता जोड़े गए, कैसे 70 लाख मतदाताओं ने आखिरी समय में मतदान किया। तो, ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए और SIR, जिनके आधार पर 60 लाख से ज़्यादा नाम हटाए गए हैं - तो किस आधार पर? जो प्रवासी दूसरे राज्य चले गए हैं लेकिन बिहार में उनका वोट है, उन्हें वापस आने पर पता चलेगा कि अब उनके पास वोट देने का अधिकार नहीं है। इसलिए, वे प्रभावी रूप से मताधिकार से वंचित हैं। तो, ये हैं देश के ज्वलंत मुद्दे जिन्हें हम उठाएंगे।

Created On :   3 Aug 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story