बिहार विधानसभा चुनाव 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना जाएंगे, बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना जाएंगे, बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
  • बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी तैयारियों का लेंगे जायजा
  • बिहार बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे वन टू वन चर्चा
  • कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था दौरा

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शाम पटना पहुंचेंगे। शाह कल दो जिलों- सासाराम और बेगूसराय का दौरा करेंगे। बीजेपी नेता शाह विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई मीटिंग भी करेंगे।विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा के रणनीतिकार के रूप में अमित शाह का ये पटना दौरा काफी अहम माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक शाह सीट बंटवारे पर भी बात करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों को भी उम्मीद देकर जाएंगे।

सासाराम के डेहरी-ऑन-सोन के ललन सिंह स्टेडियम में वह रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद के भाजपा नेताओं से बात करेंगे। इन इलाकों के सांसद, विधायक, विधान पार्षदों के अलावा पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है। दूसरी मीटिंग बेगूसराय के रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में प्रस्तावित है। इसमें बेगूसराय के साथ ही पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ़ पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और खगड़िया के बीजेपी नेताओं से बात करेंगे।

आपको बता दें अमित शाह इस महीने दो बार बिहार का दौरे करने जा रहे है। आज शाम को पटना पहुंचने के बाद, कल वो आधे राज्य को लेकर चुनावी मंथन करेंगे, जबकि दस दिन बाद जब उनका दूसरा दौरा,तब वो फिर से बचे आधी राज्य को टारगेट करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के चुनिंदा नेताओं और गठबंधन के बाकी दलों को लेकर गुफ्तगू करेंगे। वे बीजेपी नेताओं ने एनडीए में शामिल गठबंधन सदस्यों और बीजेपी के सीट बंटवारे के गणित को समझेंगे। साथ ही मौजूदा विधायकों के परफॉर्मेंस और उनके प्रति अच्छी-बुरी रिपोर्ट को जरूर समझेंगे।

Created On :   17 Sept 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story