Amit Shah In Bihar: केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज देर रात पहुंचे बिहार, राज्य पार्टी शीर्ष नेताओं की बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज देर रात पहुंचे बिहार, राज्य पार्टी शीर्ष नेताओं की बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
  • आगामी चुनावी की रणनीति पर विचार-विमर्श
  • अमित शाह की कल रोहतास और बेगूसराय में मीटिंग
  • बिहार में अमित शाह की बैठकों की पूरी हुई तैयारियां

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर शाम पटना पहुंचे। वे राजधानी के होटल मौर्या में रुके हुए हैं, जहां पर उन्होंने रात में ही प्रदेश बीजेपी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग बुलाई हैं। जानकारी मिली है कि इस दौरान आगामी चुनावी की रणनीति के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। वहीं, गुरुवार की सुबह 11.30 बजे केंद्रीय मंत्री रोहतास में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बेगूसराय जाएंगे।

पार्टी ये शीर्ष नेता पहुंच अमित शाह से मिलने

केंद्रीय मंत्री जिस होटल में ठहरे हुए हैं। वहां पर आगामी चुनाव को जितने के लिए बूथ लेवल पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने करने पर जोर देंगे। इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडे, भीखू भाई दलसानिय समेत पार्टी के कई नेता होटल पहुंच गए हैं।

अमित शाह कल यानी गुरुवार को डेयरी-आन-सोन और इसके बाद बेगूसराय में मीटिंग करेंगे। इस दौरान चुनौती रणनीति बनाएंगे। यह उनकी चुनावी रणनीति दक्षिण-पूर्व बिहार के संदर्भ में बताई जा रही है, लेकिन शाहाबाद और मगध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन दोनों बैठक में 10-10 संगठनात्मक जिलों से संबंधित नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

इसके साथ भी होगी शाह की मीटिंग

केंद्रीय मंत्री इसके साथ ही सासाराम के आस-पास के कई जिलों के सांसद, विधायक समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों को लिए भाजपा की तरफ से तैयारियां पूरी हो गई है। इन बैठकों में पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को नई ऊर्जा मिलेगी।

Created On :   18 Sept 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story