PM Modi in Gujrat: 'चाहे कितना भी दवाब क्यों न आए, हम अपनी ताकत बढ़ाएंगे', अमेरिका के टैरिफ बम पर PM मोदी का बड़ा बयान

चाहे कितना भी दवाब क्यों न आए, हम अपनी ताकत बढ़ाएंगे, अमेरिका के टैरिफ बम पर PM मोदी का बड़ा बयान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 5400 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलन्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं।

    ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का बयान

    पीएम मोदी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि देश के किसानों और पशुपालकों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, "मैं अपने लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहूंगा, मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूं, मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, पशुपालक हों, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का कभी अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे।"

    इस दौरान पीएम मोदी ने देश के लोगों से भारत में बने सामानों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चाहे सजावटी सामान हों या उपहार, हम अपने देश में बने सामानों को खरीदें। पीएम ने बिजनेसमैन से विदेशी सामानों को बेचने से बचने की अपील की है।

    जीएसटी को लेकर कही ये बात

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार जीएसटी रिफॉर्म कर रही है और दिवाली से पहले आपको बड़ी भेंट मिलेगी। GST रिफॉर्म के कारण हमारे लघु उद्योगों को बहुत मदद मिलेगी और बहुत सी चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली, चाहे वह व्यापारिक वर्ग हो या हमारे परिवार के बाकी सदस्य, सभी को खुशियों का दोहरा बोनस मिलने वाला है।"

    वहीं, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है। 22 मिनट में ही सफाचट। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है। ये हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी, लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों।"

    Created On :   25 Aug 2025 9:53 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story