India Alliance Virtual Meeting: इंडिया गठबंधन की हुई वर्चुअल मीटिंग, मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

इंडिया गठबंधन की हुई वर्चुअल मीटिंग, मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
  • इंडिया गठबंधन की बैठक में लगा देश बचाओ, बीजेपी हटाओ का नारा
  • पहलगाम आतंकी हमले को बनाया अहम मुद्दा
  • दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई शुरू होने वाला है। इसके पहले ही इंडिया गठबंधन ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को मोदी सरकार को घेरने की लिए वर्चुअली मीटिंग का आयोजन किया हुआ, इसमें गठबंधन से जुड़े नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में केंद्र सरकार को घेरने के लिए कई अहम मुद्दों पर बता हुई हैं। इस वक्त इंडिया गठबंधन में 24 राजनीतिक दल शामिल हैं।

इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

इस मीटिंग की शुरूआत 'देश बचाओ, बीजेपी हटाओ' के नारे से हुई। इस बैठक में अधिकांश नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले को उठाया गया। उन्होंने कहा था कि अभी तक पहलगाम हमले में न्याय नहीं मिला है। मोदी सरकार का इंटेलिजेंस इस हमले को रोकने में सफल नहीं हुई हैं। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानसून सत्र में उपलब्ध रहना होगा और विपक्ष के सभी सवालों के जवाब भी देने होंगे।

प्रमोद तिवारी ने पीसी के दौरान कहा कि बिहार चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वजह से लोगों के मताधिकार खतरे में हैं। इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इन मुद्दों पर भी बनी रणनीति

  • पहलगाम आतंकी हमला और खुफिया तंत्र की विफलता
  • ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सुरक्षा चिंता
  • सीज़फायर और उस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया (ट्रंप बयान)
  • भारत की विदेश नीति – अमेरिका, चीन और पाकिस्तान को लेकर
  • डिलिमिटेशन (सीमा पुनर्निर्धारण) से जुड़े सवाल
  • पिछड़े वर्गों और दलितों पर अत्याचार
  • अहमदाबाद विमान हादसा
  • सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

Created On :   19 July 2025 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story