Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति की रेस में शामिल हुआ नया नाम, रामनाथ ठाकुर से मिले जेपी नड्डा, बढ़ी सियासी हलचल

- रामनाथ ठाकुर हो सकते हैं एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
- विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला
- हरिवंश नारायण का नाम भी रेस में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित चेहरों पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन बिहार से किसी को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना सकता है। इन सब संभावनाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के उनके घर जाकर मुलाकात की।
माना जा रहा है कि वे उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए का चेहरा हो सकते हैं। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि यह मुलाकात बिहार एसआईआर मुद्दे पर हुई है।
इस वजह से संभावितों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
उपराष्ट्रपति पद की संभावित सूची में रामनाथ ठाकुर का नाम शामिल होने की कई वजह हैं। पहला तो वे बिहार से हैं जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यदि रामनाथ ठाकुर एनडीए से उपराष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार बनते हैं तो इसका संदेश चुनाव से पहले स्पष्ट रूप से जाएगा और इसका लाभ बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार को मिल सकता है। दूसरा बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए जेडीयू के साथ की जरूरत है। ऐसे में रामनाथ ठाकुर का नाम देकर वह जेडीयू को साध सकती है। इसके अलावा एक और कारण है रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी राजनीतिक व सामाजिक छवि। उनके पिता कर्पूरी ठाकुर (बिहार के पूर्व सीएम) को मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है, जिससे उनकी पारिवारिक विरासत को भी सम्मान मिला है।
इस नाम की भी हो रही चर्चा
रामनाथ ठाकुर के अलावा उपराष्ट्रपति के लिए उपसभापति हरिवंश नारायण के नाम की भी चर्चा हो रही है। उन्होंने धनखड़ के इस्तीफे के अगले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी की थी। उनका नाम भी संभावित कैंडिडेट्स की सूची में चल रहा है। हरिवंश नारायण को जेडीयू ने अप्रैल 2014 में बिहार से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया था। वह सितंबर 2020 में राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए पहली बार निर्वाचित हुए।
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्शन की प्रोसेस शुरू कर दी है। आयोग ने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालते हैं। बुधवार को आयोग ने कहा कि तैयारियां पूरी होने के बाद, जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।
Created On :   24 July 2025 1:07 AM IST